न्यू इरा स्कूल छतड़ी की शगुन चमकीं

By: May 8th, 2024 12:16 am

प्रदेश शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में होनहार ने हासिल किया नौवां स्थान

नगर संवाददाता- शाहपुर
न्यू ईरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतड़ी की छात्रा शगुन चंदेल ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई दसवीं की परीक्षा में 700 में से 691 98.71 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है। शगुन के पिता वीरेंद्र चंदेल इसी स्कूल की बस के ड्राइवर हैं और माता रानी देवी समाजसेवी संस्था से जुड़ी हैं। शगुन भविष्य में अध्यापिका बनकर देश सेवा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे का भविष्य बनाने में अध्यापक का सबसे अधिक सहयोग होता है।

शगुन ने इसका श्रेय माता-पिता, अध्यापकों और दोस्तों को दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन पगड़ोत्रा ने बताया कि विद्यालय का परिणाम 97.33 प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा अर्जिता चंदेल ने 686 अंक प्राप्त करके दूसरा व समृद्धि शर्मा ने 685 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन कंचन सिंह भडवाल ने स्कूल अध्यापकों व बच्चों और उनके माता पिता को बधाई दी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App