सरकार वादे पूरा नहीं कर पाई

By: May 10th, 2024 12:55 am

त्रिदेव सम्मेलन में चैतन्य शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओ में भरा जोश, जीत का किया दावा
निजी संवाददाता-मुबारिकपुर
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने मुबारिकपुर में आयोजित त्रिदेव सम्मेलन में हिस्सा लिया और भाजपा कार्यकर्ताओ में जोश भरा। चैतन्य शर्मा ने बताया कि मुबारिकपुर में अंदौरा अप्पर एवम अंदौरा लोअर,कलरूही, मुबारिकपुर और शिवपुर के अंतर्गत आने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं हेतु त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ता एक जून को होने वाले विधानसभा उपचुनाव एवं लोकसभा चुनाव हेतु और उत्साह से भरपूर हैं और देश प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि 15 माह में कांग्रेस सरकार अपनी चुनावी वायदों को पूरा न कर पाई। न महिलाओं को 1500 दिए, न गौबर खरीदा, उल्टा भाजपा द्मद्ग कार्यकाल में खोले गये कार्यालयों में संस्थानों को बंद कर दिया, इसके इलावा क्षेत्र में सडक़ों के बुरे हाल हैं और सरकार पैच वर्क वही नहीं करवा पा रही, जबकि कर्मचारियों के वेतन एवम उनके हक देने के भी लाले पड़े हुए है।

उधर, डेरा पंडित हरी शाह जी दरवार में अंबोआ में 25वीं श्रीमद गौ भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी के दृष्टिगत बाबा राकेश शाह जी की अगुवाई में शोभायात्रा का आयोजन कियाजिसमें चैतन्य शर्मा ने पालकी उठाई और लगभग 02 किलोमीटर पैदल चलकर दर्शा दिया कि चैतन्य शर्मा दिल से एवम जमीन से जुड़े नेता हैं। चैतन्य शर्मा न केवल पूरी तरह भगवान श्री कृष्ण के रंग में रंगे नजर आये, अपितु उन्होंने गोरक्षा का भी संकल्प लिया। चैतन्य शर्मा ने बाबा राकेश शाह गो सेवा के लिए समर्पित है और उनके गो रक्षा के लिए श्री मदभागवत कथा के माध्यम से लाई जा रही जागृति भी काबिलेतारीफ है। चैतन्य शर्मा ने कहा कि पूर्व में डेरा अम्बोआ में एक शेड के निर्माण का कार्य उन्होंने करवाया था। गो सेवा के लिए समर्पित रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App