लावारिस पशुओं का बढ़ता आतंक…

By: May 7th, 2024 12:05 am

हिमाचल प्रदेश में लावारिस पशुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आए दिन सडक़ों के किनारे घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या का अंत होता नजर नहीं आ रहा है। ये मवेशी उन बच्चों के लिए खतरा बन गए हैं जो रोजाना स्कूल जाने के लिए इन रास्तों से गुजरते हैं। पशुओं को शहर की सबसे व्यस्त सडक़ों पर घूमते हुए भी देखा जा सकता है।

वे कई बार दुर्घटनाओं का कारण भी बन चुके हैं और समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कई ग्रामीण अपने मवेशियों को दूध देना बंद कर देने पर उन्हें छोड़ देते हैं। ऐसे लोगों को सख्त सजा दी जानी चाहिए और आवारा मवेशियों के सुरक्षित रखरखाव के लिए प्रावधान किए जाने चाहिए। सरकार को इससे निपटने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

-दिनेश, पालमपुर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App