मोनिका-शुभम की नाटी दियो चांबिया बांको रे पर झूमा पंडाल

By: May 6th, 2024 12:15 am

निजी संवाददाता- नौहराधार
हरिपुरधार के मां भंगायणी मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दूसरे दिन कांडा बनाह के सांस्कृतिक दल ने हाटी की नाटी पेशकर धमाल मचाया। मेले के आखिरी दिन शिलाई क्षेत्र के मोनिका व शुभम की जोड़ी ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। मोनिका व शुभम ने जब दियो चांबिया बांको रे हारूल गाई तो उनके गाने पर पूरा पंडाल झूम उठा। इस जोड़ी ने तेरे जानी बुलो आगने बेलुवे, ठंडे पानी आगे मजनू वेसो, उड़ा शाकरा माटा, बाबा बुलू सिदुआ आदि नाटियों के अलावा हाकोटी गाइनी देवी दुर्गा व दियो चांबिया बांको आदि हारूल गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

प्रदेश की प्रसिद्ध लोक गायिका गीता भारद्वाज ने पहाड़ी व हिंदी गाने पेश करके दर्शकों का समां बांध दिया। ओ लडक़ी आंख मारे, मैं प्रेमी तू प्रेमी, तम्मा तम्मा फिल्मी गानों के अलावा बदले तेवर तेरे जमाना, पूरी टोले शावनो री कुवेड़ो आदि कई नॉन स्टॉप गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया। प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक विनोद रांटा ने सुन सुन का नाचे फुरू ए फुरू, घोनियो केल्टी, खिंदता माटीए आदि नॉन स्टॉप पहाड़ी गाने गाकर लोगों को खूब नचाया। शिमला से आई कलाकार रोहिणी डोगरा ने हाथ कटा पुइनी दाची ए, तेरी बोसो रोई बांगी ए गांधी, धारो पांदे लागा समेत कई नॉन स्टॉप गाने गाकर समां बांधा। मंडी जिले के करसोग से आई कलाकार बिमला चौहान ने सायबा री बिबीय आदि कई गाने पेश किए। सुलेखा बरसांटा ने पोषो मांघा री रातडी, बाशो व्यूलो दा शुवा देईरामा आदि गाने प्रस्तुत करके दर्शकों का मनोरंजन किया। दिनेश शर्मा में हिंदी गाना मौसम बड़ा बेईमान है के अलावा कई पहाड़ी गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App