दुकानें खूब सजाईं, रेट लिस्ट कहां है भाई

By: May 3rd, 2024 12:16 am

मंडी शहर में खाद्य आपूर्ति विभाग ने दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ा, अगली बार होगा चालान

कार्यालय संवाददाता-मंडी
मंडी शहर में सब्जी विक्रेताओं द्वारा रेट लिस्ट न लगाने पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने शिकंजा कस दिया है। विभाग की टीम ने गुरुवार को जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी (डीएफएससी) जिला मंडी विजय हमलाल के नेतृत्व में मंडी शहर की 11 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कुछ सब्जी की दुकानों से रेट लिस्ट गायब थी। जबकि कुछ दुकानदारों ने रेट लिस्ट को प्रदर्शित न कर इधर-उधर गिराया था। सब्जी विके्रताओं द्वारा इस लापरवाही को लेकर डीएफएससी मंडी ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने समस्त दुकानदारों को चेताया है कि दुकानदार समस्त सामग्री को रेट लिस्ट लगाकर सेल करें। अगर आगामी निरीक्षण के दौरान दोबारा सब्जी विक्र्रेताओं द्वारा लापरवाही पाई गई।

तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और भारी भरकम जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। बता दें कि मंडी शहर में लोकल व बाहरी राज्यों की सब्जियों को खूब बिक्री होती है। नगर निगम मंडी के समीप जहां सब्जियों का खूब कारोबार होता है। वहीं स्कूल बाजार, भूतनाथ गली, पड्डल, चौहटा बाजार, आईटीआई चौक, महामृत्युंजय चौक, रामनगर, स्कोडी पुल और इंदिरा मार्केट के समीप सहित अन्य क्षेत्र में सब्जियों की खूब बिक्री होती है। इन स्थानों पर स्थित सब्जी व फल विक्रेता दुकानों में बिना रेट लिस्ट के सामान बेच रहे हैं। इस संबंध में खाद्य आपूर्ति विभाग के पास शिकायतें पहुंच रही थी। उक्त शिकायतों को गंभीरता लेते हुए डीएफएससी द्वारा स्वयं मंडी शहर का औचक निरीक्षण किया गया। हाल ही में नवनियुक्त डीएफएससी ने निरीक्षण ने समस्त दुकानदारों व सब्जी एवं फल विक्रेताओं को चेताया है कि कोई भी सामग्री बिना रेट लिस्ट के न बेचे। कोई भी सब्जी विके्रता मनमाने दाम से एवं निर्धारित रेट के अनुसार ही सब्जी ग्राहकों को सेल करे। अगर कोई भी विभागीय नियमों की अवहेलना करते हुए पाया गया, तो आगामी निरीक्षण में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App