निज्जर की हत्या मामले में कनाडा में तीन गिरफ्तार

By: May 4th, 2024 10:44 am

ओटावा, नई दिल्ली। कनाडा में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके बारे में उनका दावा है कि वे उस हिट स्क्वाड के सदस्य हैं, जिसके बारे में जांचकर्ताओं का मानना है कि इसे ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में पिछले साल जून में प्रमुख सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का काम भारत सरकार ने सौंपा था।

सीबीसी न्यूज ने रिपोर्ट की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। जांच से जुड़े करीबी सूत्रों ने सीबीसी न्यूज को बताया कि पुलिस कनाडा में तीन अतिरिक्त हत्याओं से उनके संभावित संबंधों की सक्रिय रूप से जांच कर रही है, जिसमें एडमोंटन में 11 वर्षीय लडक़े की गोली मारकर हत्या भी शामिल है। सीबीसी द्वारा उद्धृत सूत्रों के अनुसार कि जिस दिन सरे के गुरु नानक सिख गुरुद्वारे में निज्जर की हत्या हुई थी, उस दिन हिट स्क्वाड के सदस्यों पर शूटर, ड्राइवर और स्पॉटर्स के रूप में अलग-अलग भूमिकाएं निभाने का आरोप है। इन लोगों को कम से कम दो प्रांतों में पुलिस कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों ने कहा कि जांचकर्ताओं ने कुछ महीने पहले कनाडा में कथित हिट दस्ते के सदस्यों की पहचान की थी और उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App