तीन दिन छुट्टियां…शिमला में आएगी मेहमानों की बहार

By: May 10th, 2024 12:55 am

मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए हिल्स क्वीन में आएंगे सैलानी

सिटी रिपोर्टर—शिमला
हिल्स क्वीन शिमला में इस हफ्ते सैलानियों की आमद बढऩे की उम्मीद है। ऐसे में मालरोड और रिज पर सैलानियों का तांता देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस हफ्ते लगातार तीन छुट्टियां हंै। बता दें कि शुक्रवार को परशुराम जयंती और वीकेंड की दो छुट्टियों को मिलाकर लगातार इस हफ्ते तीन दिन की छुट्टियां हो रही हैं। इसको देखते हुए होटल कारोबारियों को इस हफ्ते सैलानियों का भी इंतजार है। वहीं, दूसरी तरफ राजधानी के मौसम ने फिर से करवट बदल ली है। इस हफ्ते मौसम विभाग की ओर से 13 मई तक यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसमें प्रदेश भर में भारी बारिश की होने का पूर्वानुमान जताया है। इसके मद्देनजर होटल कारोबारियों को सैलानियों के आने का उत्साह भी देखा जा सकता है, तो दूसरी ओर मौसम ने चिंता भी बढ़ा दी है। इस पर पर्यटन स्टेक इंडस्ट्री होल्डर के महासचिव प्रिंस कुकरेता ने बताया कि इस वर्ष पिछले साल के मुकाबले पर्यटन कम देखने को मिल रहा है।

गर्मियों में बाहरी राज्यों से जितने पर्यटक शिमला आते थे, उसके मुकाबले इस साल कम पर्यटक शिमला आए हैं। शिमला में महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब जैसे राज्यों से ही आ रहे हैं, वह भी काफी कम हैं। वहीं, उन्हें इस साल ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद थी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष आपदा के बाद होटल कारोबार में ज्यादा इजाफा देखने को नहीं मिला है। उस पर इस वर्ष भी मौसम का बार-बार अपना मिजाज बदल रहा है। इससे पर्यटकों के शिमला आने पर काफी असर होता है। इसके साथ ही इस हफ्ते तीन छुट्टियों को देखते हुए पर्यटन कारोबारियों को काफी अधिक मात्रा में पर्यटकों के आने की उम्मीद नजर आ रही है। इससे होटल कारोबारियों को इन दिनों में अच्छे कारोबार होने की उम्मीद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App