बठिंडा में सिख फॉर जस्टिस के तीन सदस्य धरे

By: May 15th, 2024 12:08 am

दिल्ली-पंजाब में खालिस्तानी समर्थक नारे लिखने के आरोप में कार्रवाई

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) बठिंडा और बठिंडा जिला पुलिस ने पंजाब और दिल्ली में बठिंडा सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा समर्थित न्यूयार्क स्थित एसएफजे को भारत सरकार द्वारा एक गैरकानूनी संघ के रूप में नामित किया गया है। हाल ही में, 24 अप्रैल को बठिंडा में जिला प्रशासनिक परिसर और कोर्ट परिसर की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे पाए गए थे। कुछ दिनों बाद, नौ मई को दिल्ली के झंडेवालान मेट्रो स्टेशन और करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर भी इसी तरह के नारे लिखे पाए गए थे। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बठिंडा के गांव जीवन सिंह वाला निवासी गोगी सिंह और तलवंडी साबो के गांव जियोन सिंह वाला निवासी जॉनी के रूप में हुई है, जबकि तीसरे आरोपी की पहचान फरीदकोट के गांव दोआद के प्रीतपाल सिंह के रूप में हुई है, जिसे बठिंडा जेल से. प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। प्रीतपाल को जी-20 और बठिंडा थर्मल प्लांट के दौरान दिल्ली मेट्रो में भित्तिचित्र लिखने के लिए भी गिरफ्तार किया गया था।

श्री यादव ने कहा कि गोगी ङ्क्षसह, जो एसएफजे का एक प्रमुख संचालक है, गुरपतवंत ङ्क्षसह पन्नू के सीधे संपर्क में था और पैसे के बदले में उसके निर्देश पर इस कृत्य को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी ने दीवारों पर लिखे नारों की तस्वीरें/वीडियो भी भेजे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, दो डोंगल डिवाइस, एक आधार कार्ड और एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को सुलझाने के लिए काउंटर इंटेलिजेंस बङ्क्षठडा और बङ्क्षठडा पुलिस ने संयुक्त रूप से पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच की। एसएसपी बङ्क्षठडा दीपक पारीक ने कहा कि तकनीकी सुराग के बाद, बङ्क्षठडा पुलिस आरोपी जॉनी को पकडऩे में कामयाब रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App