नादौन में सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकराया टिप्पर, चालक की मौत

By: May 19th, 2024 12:58 am

कार्यालय संवाददाता-नादौन
नादौन-ज्वालामुखी मार्ग पर नादौन में विश्राम गृह के निकट पेट्रोल पंप के सामने शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। 19 वर्षीय युवक निवासी गांव कांगरी सुजानपुर क्षेत्र टिप्पर को लेकर सुबह तीन बजे के आसपास हमीरपुर से नादौन की ओर चला था, परंतु जैसे ही सुबह करीब चार बजे ज्वालामुखी रोड़ पर शहर के भगवती पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तो सडक़ के दूसरी ओर खड़े एक बड़े ट्रक को उसने गलत दिशा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण चालक बुरी तरह से सीट पर ही फंस गया और उसका एक पैर टिप्पर के अगले भाग से बाहर निकल कर फंस गया जबकि दूसरी टांग अंदर ही बुरी तरह मुड़ कर फंस गई।

टक्कर लगने के बाद करीब अढ़ाई घंटे तक स्थानीय लोग और कुछ अन्य वाहनों के चालक उसे निकालने की कोशिश करते रहे, परंतु वह इतनी बुरी तरह फंसा था कि चालक की ओर का दरवाजा और उसके अगले भाग को लोहे के कटर से काटकर बड़ी कठिनाई से उसे बाहर निकाला गया। मौका पर पहुंची पुलिस ने उसे एंबुलेंस द्वारा नादौन अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीरपुर रेफर कर दिया गया तब तक युवक के शरीर से काफी खून बह चुका था। हमीरपुर पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App