सनराइजर्स के खिलाफ सम्मान बचाने उतरेगी MI

By: May 6th, 2024 12:08 am

एजेंसियां— मुंबई

आत्मविश्वास से भरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम सोमवार को खराब फॉर्म से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ आईपीएल की अंक तालिका में आगे बढऩे की कोशिश करेगी। दस मैच में छह जीत और चार हार से 12 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद सनराइजर्स की टीम ऑलराउंड प्रदर्शन करने और अपने गेंदबाजी विभाग में सुधार करने के लिए बेताब होगी। वानखेड़े की पिच अगर बल्लेबाजी के अनुकूल होती है, तो सनराइजर्स के बल्लेबाजों के एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद है, जो वे मौजूदा सत्र में कई बार कर चुके हैं। सनराइर्ज की टीम पिछले मैच में शीर्ष पर चल रहे रॉयल्स को एक रन से हराकर आत्मविश्वास से भरी होगी।

हेड (396 रन), अभिषेक (315) और क्लासेन (337) सनराइजर्स के लिए लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन एडन मार्करम से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, मुंबई के 11 मैच में तीन जीत से सिर्फ छह अंक हैं और टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। हालांकि सब कुछ खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि आगामी टी-20 विश्व कप के लिए मुंबई के प्रमुख भारतीय खिलाड़ी रोहित, सूर्या और हार्दिक व्यक्तिगत फॉर्म पर ध्यान देंगे।

मुंबई— ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा

हैदराबाद— अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड्स, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), मार्को जैनसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App