एचपीयू के स्वर रंग में स्वर लहरियां

By: May 2nd, 2024 12:16 am

संगीत विभाग ने मनाया महोत्सव, छात्रों ने प्रस्तुत किए विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम

सिटी रिपोर्टर—शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के संगीत विभाग की ओर से स्वर रंग महोत्सव आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल हाउस और फायर वर्कस सोलन के सौजन्य से किया गया। े स्वर रंग महोत्सव-2024 का आयोजन विवि के प्रति-कुलपति आचार्य राजिंद्र वर्मा की अध्यक्षता हुआ। इस स्वर रंग महोत्सव के दौरान विद्यार्थियो की ओर से तबला वादन, गायन, नृत्य, नाटी और अन्य कई प्रकार की प्रस्तुतियां आयोजित की गई।

इस मौके पर अधि-नुवजयठाता छात्र कल्याण आचार्य, ममता मोक्टा, विशेष मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। अपने संबोधन में मुख्यातिथि प्रति-कुलपति, आचार्य राजेंद्र वर्मा ने संगीत विभाग के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विश्वविद्यालय में होते रहने चाहिए, ताकि विवि के विद्दयार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान होता रहे। इसके साथ विवि के सभी शैक्षणिक विभागों को इस प्रकार के कार्यक्रम तैयार करने चाहिए और अकादमिक कैलेंडर में शामिल करना चाहिए। इस मौके पर सेवानिवृत हुए संगीत विभाग के प्राध्यापकों को भी प्रति-कु लपति की ओर से स मानित किया गया। इनमें आचार्य एनएल गर्ग, आचार्य सीएलवर्मा, आचार्य आरएस शांडिल, आचार्य पीएन बंसल और एमएल कौंडल शामिल हैं। आचार्य जीत राम शर्मा विभागाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वहीं, मंच संचालन डा कीर्ति गर्ग व डाक्टर मदन-हजयालटा ने किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App