बम्म्म में मूसलाधार बारिश,संग हुई ओलों की भी बौछार

By: May 9th, 2024 12:10 am

निजी संवाददाता-बम्म
बम्म व आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को दोपहर बाद बादल जमकर बरसे। बम्म घाटी के साथ अन्य क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण गेहूं फसल की कटाई और थ्रेसिंग कार्य पूरी तरह ठप्प हो गया। बम्म, हटवाड़, कोट, बागेटू, भराड़ी, तलवाड़ा, कुठेड़ा, तल्याणा समैला, बलद्वाड़ा व जाहू इलाके के हजारों किसान बारिश होने के कारण बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

क्षेत्र के ग्रामीणों रामलाल, जोगेंद्र शर्मा, इंद्र देव शर्मा, शेर सिंह, कमल देव, आनंद कुमार, होशियार सिंह, लश्करी राम शर्मा, धनी राम शर्मा, धनदेव, मनसा राम राणा, जगर नाथ, हेम राज, बेसरी राम, लेख राम, कश्मीर सिंह, संजीव कुमार, मुंशी राम शर्मा, बलदेव राज, रतन लाल शर्मा व रविन्द्र कुमार शर्मा आदि ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश होने के चलते उनके अरमान मिट्टी में मिल गए हैं गेहूं की अच्छी पैदावार की उम्मीद धूमिल होती जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App