रूड़ेगा-भुलैणा रोड पर जान जोखिम में डालकर सफर

By: May 4th, 2024 12:56 am

एक साल पहले क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत न होने से ग्रामीणों को पेश आ रही दिक्कतें, मलबा और पत्थर खिसकने की आशंका से हादसे का डर
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
ग्राम पंचायत वैली के तहत रूड़ेगा-भुलैणा जीप योग्य मार्ग पर बारिश से बरपे कहर के कारण करीब एक वर्ष पहले क्षतिग्रस्त हिस्से का मरम्मत कार्य न होने से ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतें पेश आ रही हैं। बारिश के दिनों में इस हिस्से से गुजरते वक्त ऊपर से मलबा व पत्थर खिसकने की संभावना के चलते हर वक्त हादसे का भय बना रहता है। ग्रामीणों की क्षतिग्रस्त हिस्से का मुरम्मत कार्य करवाकर डंगा लगाने की मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। ग्रामीण सतपाल, तिलक सुनील, उत्तम, प्रकाश, अंबिका प्रसाद, भाग सिंह व विशाल आदि का कहना है कि भुलैणा गांव को जोडऩे वाला डेढ़ किलोमीटर लंबे जीप योग्य संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। मगर बारिश के कारण गत वर्ष इस मार्ग में भूस्खलन होने से डंगा ढह गया था, जोकि आज दिन तक नहीं लग पाया है। उन्होंने कहा कि इस संपर्क मार्ग के बंद होने स्थानीय लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि इसी मार्ग से स्थानीय लोग मवेशियों को घास चराने के साथ खेतों में किए जाने वाले फसल बीजने के अलावा अन्य दिनचर्या के कार्य के लिए आवाजाही में मुश्किलें पेश आ रही हैं। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त मार्ग के मरम्मत कार्य कर डंगा लगाने की मांग विभिन्न मंचों पर उठाई जा चुकी है। मगर अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा उपमंडल नं-एक के सहायक अभियंता दिनेश कुमार का कहना है कि डंपिंग साइट न मिलने के कारण क्षतिग्रस्त हिस्से का मुरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है। क्षतिग्रस्त हिस्से के पास रिहायशी क्षेत्र व ग्रामीणों की उपजाऊ जमीनें होने के कारण मलबा गिराने को जगह नहीं मिल पा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App