दो विभाग मिलकर विकसित करेंगे चिडिय़ाघर, एमओयू साइन

By: May 25th, 2024 12:06 am

बनखंडी में जू को लेकर वन्य प्राणी विभाग और सीपीडब्ल्यूडी के बीच एमओयू साइन

विशेष संवाददाता-शिमला

कांगड़ा के बनखंडी में प्रस्तावित चिडिय़ाघर को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग विकसित करेगा। इसे लेकर वन्य प्राणी विभाग और सीपीडब्ल्यूडी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। विश्व स्तरीय चिडिय़ाघर का निर्माण 180 हेक्टेयर जमीन पर किया जा रहा है और इसके लिए करीब 600 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। चिडिय़ाघर के निर्माण का शिलान्यास पहले ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर चुके हैं और इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। अब चिडिय़ाघर के विकास को लेकर एमओयू तैयार हुआ है। वन्य प्राणी विभाग ने चिडिय़ाघर के निर्माण को लेकर सभी विश्वस्तरीय जू की जानकारी जुटाई है। विभाग हिमाचल में केरल की तर्ज पर जू का डिजाइन तैयार किया है।

चिडिय़ाघर के लिए 180 हेक्टेयर क्षेत्र का चयन किया है। चिडिय़ाघर में 30 प्रतिशत से अधिक जानवर विदेशी प्रजाति के भी होंगे। 60 फीसदी जानवर स्थानीय माहौल में ढलने लायक और महज दस फीसदी जानवर देश के अलग-अलग हिस्सों से लाकर चिडिय़ाघर में डाले जाएंगे। बनखंडी में चिडिय़ाघर निर्माण को केंद्र से मंजूरी मिल चुकी है, जिस जगह चिडिय़ाघर का निर्माण किया जा रहा है। वहां ज्यादातर हिस्से में घना जंगल है लेकिन इस क्षेत्र के पास से ही नेशनल हाई-वे और रेलवे मार्ग गुजरते हैं। इनमें सुरंग और फ्लाईओवर बनाने की सलाह एनएचएआई को दी है। शिमला-मटौर एनएच की ड्राइंग भी अब चिडिय़ाघर के हिसाब से ही डिजाइन हो रही है। इस मौके पर वन्य प्राणी विभाग के पीसीसीएफ अमिताभ गौतम भी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App