भारतीय पुरुष टीम में बिलासपुर के दो प्लेयर

By: May 15th, 2024 12:07 am

उज्बेकिस्तान में सेंट्रल एशियन ओपन हैंडबॉल चैंपियनशिप में दमखम दिखाएंगे दो हिमाचली

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर

मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की उपलब्धियां बढ़ती जा रही हैं। महिला खिलाडिय़ों के साथ अब पुरुष खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हंै। इसी कड़ी में 14 से 21 मई तक ताशकंद उज्बेकिस्तान में होने वाली चतुर्थ सेंट्रल एशियन ओपन हैंडबॉल प्रतियोगिता में मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी के दो पुरुष खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। 14 से 21 मई तक उज्बेकिस्तान के ताशकंद में होने वाली चतुर्थ सेंट्रल एशियन ओपन हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई। मोरसिंघी हैंडबॉल नर्सरी की संचालिका व कोच स्नेहलता ने यह जानकारी दी। भारतीय टीम में उनकी नर्सरी के दो खिलाड़ी हितेन चंदेल व सुमित पटियाल ताशकंद में हैंडबॉल प्रतियोगिता में दम दिखाएंगे।

इसके अलावा खेल छात्रावास बिलासपुर इंचार्ज व हैंडबॉल कोच मनोज ठाकुर को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। बिलासपुर के बरठीं से संबंधित हैंडबॉल के वरिष्ठ कोच व रेफरी चंदन सिंह ठाकुर प्रतियोगिता में बतौर रेफरी सेवाएं देंगे। हैंडबॉल संघ ऊना के अध्यक्ष रिहान दुबे, मुनीश राणा, दिनेश, संजीव, कृष्ण कुमार, हमीद खान, कर्ण चंदेल, जगदीश ने सबको बधाई दी है।

पांच हजार मीटर रेस में सावन को सोना

मंडी। कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर में चल रही तीन दिवयीय 27वीं राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सावन बरवाल ने 5000 मीटर व अंकेश चौधरी ने 800 मीटर की दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रशिक्षक गोपाल व भागीरथ द्वारा बचपन से प्रतिभा खोज कर तराशे गए यह दोनों धावक पड़ोसी हैं। सावन बरवाल रिलायंस द्वारा स्पांसर धावक हैं तथा एडिडास के ब्रांड एंबेसेडर भी हैं। इस बारे में प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में प्रतिभा की कमी नहीं है। एक अच्छे जुनूनी प्रशिक्षक की जरूरत है। सुविधाओं की जरूरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App