36 किलो भार वर्ग में ऊहल की निहारिका फस्र्ट

By: May 20th, 2024 12:16 am

जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में रोचक मुकाबलों का दौर , हमीरपुर के 150 खिलाडय़ों ने दिखाया दम

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
इंडोर स्टेडियम अणु में जिला स्तरीय जूडो चैंपियनशिप रविवार को आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर राजेश कुमार ने किया। जूडो प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला के करीब 150 जूडो खिलाडिय़ों ने अलग-अलग भार वर्ग में भाग लिया। प्रतियोगिता में राष्ट्र स्तरीय के खिलाडिय़ों के अलावा साईं सेंटर हमीरपुर के जूडो खिलाडिय़ों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा, जोकि जून माह में आयोजित की जा रही है। सब जूनियर लडक़ों में 30 किलो भार वर्ग में डिडवीं स्कूल का अराध्य फस्र्ट, 35 किलो भार वर्ग में ऊहल स्कूल का आदित्य चौहान फस्र्ट, 40 किलो भार वर्ग में साईं सेंटर हमीरपुर का विनायक शर्मा फस्र्ट, 45 किलो भार वर्ग में भोटा का अभिनव , 50 किलो भार वर्ग में साईं सेंटर का साहिल प्रथम, 55 किलो भार वर्ग में डिडवीं का दिपांशु प्रथम रहा। 60 किलो भार वर्ग में भोटा का लक्की प्रथम, 66 किलो भार वर्ग में डिडवीं का नवनीत प्रथम और 66 प्लस भार वर्ग में भोटा का हर्ष प्रथम रहा जबकि लड़कियों के जब जूनियर भार वर्ग में 28 किलो भार वर्ग में भोटा की मिनाक्षी प्रथम, 33 किलो भार वर्ग में कांगू की अंकिता प्रथम, 36 किलो भार वर्ग में ऊहल की निहारिका फस्र्ट, 40 किलो भार वर्ग में हिम अकादमी की तनुश फस्र्ट, 44 किलो भार वर्ग में डिडवीं की अक्षरा फस्र्ट ,48 किलो भार वर्ग में साईं सेंटर हमीरपुर की श्रुति फस्र्ट, 57 किलो भार वर्ग में कांगू की जान्वी फस्र्ट, 57 प्लस किलो भार वर्ग में कांगू की शगुन कौशल फस्र्ट रहीं।

50 किलो भार वर्ग में कांगू की अक्षिता ठाकुर फस्र्ट , 48 किलो भार वर्ग में ऊहल की पल्लवी फस्र्ट 52 किलो भार वर्ग में एनईओई सांडिल शर्मा फस्र्ट 57 किलो भार वर्ग में एनसीओई की अदिति शर्मा फस्र्ट , 63 किलो भार वर्ग में एनसीओई की अदिति परमार फस्र्ट ,70 प्लस भार वर्ग में भोटा की शगुन फस्र्ट प्रतियोगिता के आखिर में मुख्यातिथि ने विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके अलावा जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए जूडो खिलाडिय़ों को भी नवाजा गया। इस दौरान जूडो कोच संजीव कटोच, अजय कुमार, सुशील चौहान, अनूप शर्मा, जूडो एसोसिएशन के महासचिव रवि पटियाल ्रमौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App