पुतिन को अब छकाएगी यूक्रेनी सेना, सेना करेगी 10000 किमी की किलेबंदी

By: May 24th, 2024 12:07 am

रूस को रोकने के लिए सेना करेगी 10000 किमी की किलेबंदी

एजेंसियां — कीव

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खतरनाक मोड़ ले चुका है। एक तरफ रूसी सेना यूक्रेन के खारकिव शहर के कई कस्बों में कब्जा कर चुकी है, वहीं रूसी सेना यूक्रेन में लगातार बढ़त बना रही है। उधर, यूक्रेन ने रूसी सेना को रोकने के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने 10,000 किलोमीटर किलेबंदी करने की योजना बनाई है। यूक्रेन का यह कदम रूसी सेना को खदेडऩे के लिए है। यूक्रेन को लगता है कि किलेबंदी से रूसी सेना को कुछ दिन रोकने में कामयाबी मिल सकती है। रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन पहले ही हथियारों की कमी झेल रहा है। अमरीका ने यूक्रेन के लिए हथियारों की मंजूरी तो दे दी है, लेकिन अभी तक हथियारों की खेप यूक्रेन तक नहीं पहुंच पाई है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश को बचाने के लिए नाटो देशों से भी मदद की अपील की है। यूक्रेनी शहर खारकिव के कस्बों को कब्जा करने के लिए रूस पिछले सात दिनों 1500 से अधिक सैनिकों और बड़ी मात्रा में ड्रोन, मिसाइल और टैंकों को खो चुका है। यूक्रेनी पब्लिकेशन लीगा का दावा है कि वे लगातार रूस को रोकने के लिए प्रयासरत हैं। रूसी सेना को रोकने के लिए अब यूक्रेनी सेना ने नए सिरे से योजना बनाना शुरू कर दिया है। यूक्रेन सेना के अधिकारियों का कहना है कि 10 हजार किलोमीटर की किलेबंदी की योजना बनाई है। यूक्रेन के सशस्त्र बलों ने इस किलेबंदी की तत्काल रूप से पुनर्निर्माण करने की योजना बनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की प्रबल संभावना है
कि जल्द ही इस योजना को पूरा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App