यूडब्ल्यूडब्ल्यू का फैसला, बजरंग पूनिया एक साल को सस्पेंड

By: May 10th, 2024 12:06 am

यूडब्ल्यूडब्ल्यू का फैसला, सैंपल देने से इनकार पर पहलवान को झटका

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

पहलवान बजरंग पूनिया की मुश्किल कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं अब उनके सैंपल देने से इनकार करने के मामले में एनएडीए द्वारा अस्थायी निलंबित किए जाने के बाद अब विश्व कुश्ती महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने भी उन्हें इस साल के अंत तक सस्पेंड कर दिया है। हालांकि, भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) ने एनएडीए के आदेश के बावजूद विदेश में उनकी ट्रेनिंग के लिए लगभग नौ लाख रुपए की मंजूरी दी है। बता दें कि, देश के सबसे सफल पहलवानों में से एक बजरंग को नाडा ने 23 अप्रैल को निलंबित किया था। उन्हें इससे पहले 18 अप्रैल को रहने के स्थान संबंधी नियम के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया गया था।

अपने बचाव में टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग ने कहा था कि उन्होंने कभी परीक्षण के लिए नमूना देने से इनकार नहीं किया, लेकिन डोप नियंत्रण अधिकारी से सिर्फ इतना पूछा कि वह नमूना लेने के लिए लाई गई ‘एक्सपायर्ड किट’ के बारे में विस्तार से बताएं। बजरंग ने बताया कि उन्हें यूडब्ल्यूडब्ल्यू से निलंबन के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन वैश्विक संचालन संस्था ने अपनी आंतरिक प्रणाली में अपडेट करते हुए स्पष्ट तौर पर जिक्र किया है कि वह निलंबित हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App