धर्मशाला में पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स मैच से पहले सडक़ पर रेंगती रहीं गाडिय़ां

By: May 6th, 2024 12:10 am

नगर संवाददाता – मकलोडगंज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले सडक़ पर गाडिय़ां रेंगती हुई नजर आईं। सडक़ पर करीब 11 बजे से ही जाम लगना शुरू हो गया। इसके चलते गांधी चौक से लेकर स्कूल शिक्षा बोर्ड तक गाडिय़ों का लंबा जाम लग गया। इसके अलावा पुलिस विभाग की ओर से वन-वे किए गए मार्गों पर लोगों को बसें न मिलने के कारण खासी परेशानियां झेलनी पड़ीं।

जानकारी के अनुसार एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में साढ़े तीन बजे से पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच खेला जाना था। इस दौरान स्टेडियम में दो बजे दर्शकों की एंट्री होनी थी, लेकिन दर्शक 12 बजे के बाद से ही स्टेडियम में जुटने शुरू हो गए। इसी के साथ सडक़ पर हल्का-हल्का जाम भी लगता रहा, लेकिन दो बजे तक सडक़ों पर क्रिकेट प्रेमियों का हुजूम उमड़ा और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ये कतारें बस स्टैंड धर्मशाला के साथ लगते गांधी चौक से लेकर स्कूल शिक्षा बोर्ड तक लगी रहीं। कचहरी अड्डा से नीचे वाहनों को पार्किंग स्थल पर भेजा गया, जिसके चलते जाम की स्थिति से थोड़ी निजात मिलती नजर आईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App