रोपा से थोरोपा मार्ग बहाल न होने पर ग्रामीण परेशान

By: May 15th, 2024 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
तीन माह पूर्व बारिश व बर्फबारी से अवरुद्ध हुआ किन्नौर जिला के रोपा पंचायत क्षेत्र में रोपा से थोरोपा करीब दो किलोमीटर संपर्क सडक़ मार्ग को विभाग तीन माह बाद भी बहाल नहीं कर पाई है। जिससे थोरोपा में कृषि, बागबानी से संबंधित कार्य के लिए आवाजाही करने के लिए रोपा के ग्रामीणों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि इस संबंध में सडक़ मार्ग बहाली के लिए पंचायत की ओर से बकायदा प्रस्ताप पारित कर लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को भी लिख चुके है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। पंचायत प्रधान रोपा इंद्र लोकट्स ने बताया कि रोपा गांव के ग्रामीणों का अधितर खेत व बगीचे थोरोपा में है, वहीं भेड़ पालक भी वहीं रहते है।

इन दिनों बागीचों व कृषि से संबधित कार्य के लिए लोगों को राशन, खाद व अन्य जरूरी सामान थोरोपा ले जाना पड़ता है, लेकिन मार्ग बहाली नहीं होने से ग्रामीणों सामान पीठ पर उठाकर ले जाने को मजबूर है। प्रधान ने कहा कि मार्ग बहाली के लिए पंचायत व अपने स्तर पर लिखित व मौखिक रूप से विभाग के अधिकारियों को बता चुके है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने विभाग के आलाधिकारियों से मांग की है कि शीघ्र थोरोपा संपर्क सडक़ को बहाल की जाए, ताकि ग्रामीणों को सामान, खाद व अन्य सामान ले जाने में दिक्कत न हो। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग चमन लाल ने कहा कि थोरोपा संपर्क सडक़ पर बड़े बड़े बोल्डर्स गिरे है, जिससे मेन्यूली बहाल नहीं किया जा सकता है। मंगलवार को ही ब्लास्टिंग के लिए कंप्रेशर भेजा है, तीन दिन के भीतर मार्ग बहाल कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App