इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, सुनामी का भी अलर्ट

By: May 1st, 2024 12:07 am

14 दिन में छठी बार सुलगा; 11 हजार लोगों किए रेस्क्यू, एयरपोर्ट बंद, सुनामी का भी अलर्ट

एजेंसियां—जकार्ता

इंडोनेशिया के माउंट रुआंग में मंगलवार को ज्वालामुखी फटा। विस्फोट के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों ने अगले आदेश तक एयरपोर्ट बंद रखने के निर्देश दिए है। रुआंग के आसपास के क्षेत्र में रह रहे 11 हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा चुका है। साथ ही पांच किलोमीटर की दूरी तक किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। विस्फोट के बाद चारों ओर अंधेरा छा गया। उसके बाद बिजली चमकी और भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे खिड़कियों के शीशे टूट गए 14 दिन में छठवीं बार ज्वालामुखी फटा है। 16 और 30 अप्रैल को एक-एक, 17 अप्रैल को चार बार ज्वालामुखी फटा। 16 अप्रैल की रात 9:45 मिनट पर ज्वालामुखी में पहला विस्फोट हुआ था। कतर की मीडिया अलजजीरा के मुताबिक, माउंट रुआंग पर 17 अप्रैल को ज्वालामुखी में चार बार विस्फोट हुआ था। इसकी वजह से हजारों फीट ऊंचा लावा उठा और राख फैल गई। इससे पहले 1871 में इंडोनेशिया में अब तक का सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था। ज्वालामुखी में 16 अप्रैल को एक, 17 अप्रैल को चार और 30 अप्रैल एक विस्फोट को हुआ।

इंडोनेशिया में आपदा केंद्र अलर्ट मोड पर है। डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों का कहना है कि माउंट रुआंग के पास हाल ही में दो भूकंप आए थे। इसकी वजह से टेक्टोनिक प्लेट्स अस्थिर हो गईं, जो ज्वालामुखी फटने का कारण बनीं। अधिकारियों ने बताया कि लोगों को रेस्क्यू करने के लिए 20 बचावकर्मियों को तैनात किया गया है। अलजजीरा के मुताबिक, इंडोनेशिया की वोल्कैनो एजेंसी ने खतरे को देखते हुए लेवल चार की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा ज्वालामुखी के पास के छह किलोमीटर क्षेत्र को एक्सक्लूजिव जोन घोषित किया गया है। इंडोनेशिया के जियोलॉजिकल एजेंसी के अध्यक्ष ने बताया कि रुआंग ज्वाल्मुखी फटने के बाद आसमान में दो किलोमीटर की ऊंचाई तक राख का गुबार उठा। दूसरे विस्फोट के बाद यह ऊंचाई अढ़ाई किलोमीटर हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App