वालंटियर्स-छात्रों ने जानी चुनावी प्रक्रियाएं

By: May 24th, 2024 12:55 am

पीजी कालेज नाहन में लोकसभा चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जगाया अलख
कार्यालय संवाददाता-नाहन
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान व आर्दश आचार संहिता की पूर्ण पालना के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहें है। वहीं चुनाव प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए विभिन्न ऐप को विकसित किया गया है। जिसकी संपूर्ण जानकारी बुधवार को डा. वाईएस परमार स्नातकोतर महाविद्यालय नाहन में एनएसएस प्रभारी डा. पंकज चांडक द्वारा एनएसएस वॉलटियर्स व छात्रों को अवगत करवाया गया। पीजी कालेज नाहन में बुधवार को आयोजित विशेष शिविर में एनएसएस प्रभारी द्वारा आठ ऐप के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया को अवगत करवाया गया। जिसमें उन्होने सी विजिल ऐप जिसके माध्यम से आर्दश आचार संहिता के उल्लधंन के मामलों में शिकायतों व त्वरित कार्यवाही के लिए संशक्त बनाया गया है। जबकि सुविधा ऐप के माध्यम से अभ्यर्थी अपना नामांकन फार्म एवं शपथ पत्र आनलाईन प्रस्तुत कर सकता है। इस दौरान उन्होने वॉलटियर्स को वोटर हेल्पलाईन ऐप से अवगत करवाते हुए कहा कि इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक अपना नाम खोजने, पंजीकरण, संशोघन व विलोपन के लिए फार्म जमा करने, मतदान केंद्र एंव वीएलओ की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

इसके अलावा वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से नागरिको को अपने नाम मतदाता सूची में जोडे जाने, विलोपन व संशोधन का आवेदन कर सकतें है। इस दौरान उन्होने वोटर टर्नआउट ऐंप जिसमें मतदान के दिन राज्य में विधानसभा वार में वोटर टर्नआउट पुरुष, महिला व थर्ड जेंडर की संख्या सहित देखा जा सकता है। जबकि एनजीएस पोर्टल के द्वारा मतदाता मतदाता परिचय पत्र प्राप्त न होने, आवेदन फार्म का निराकरण न होना अथवा आर्दश आचार संहिता उल्लधंन संबंधी शिकायतो को दर्ज करने के लिए किया जा सकता है। वहीं इस दौरान सक्षप ऐप की जानकारी दी गई जिसमें दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए जानकारी उपलब्ध है। जबकि केवाईसी ऐप की जानकारी दी गई जिसमें चुनाव लड रहे अभ्यार्थियों के बारे में उनकी पृष्ठभूमि सहित जानकारी उपल्बध रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App