15 किलोमीटर सफर तय कर डलवाया वोट

By: May 23rd, 2024 12:54 am

भटियात के सबसे दुर्गम क्षेत्र चक्की में पहुंची पोलिंग पार्टी, चिहुं में दो दिव्यांगजनों से करवाया मतदान
स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
हिमाचल में लोकसभा चुनावों को लेकर मोबाइल पोलिंग पार्टियों ने घर-घर जाकर मतदान की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भटियात विधानसभा क्षेत्र में भी मोबाइल पोलिंग पार्टी घर-घर जाकर, दिव्यांग व अधिक उम्र दराज लोगों के मत डलवाने का कार्य आरंभ कर चुकी है। इस समय भटियात में कुल 11 सेक्टर में नौ पोलिंग पार्टी नियुक्त की गई हैं, जोकि इन लोगों के मत डलवाने का काम करेगी। भटियात में कुल 425 मतदाता इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर से ही मत का प्रयोग करेंगे। यह मोबाइल पार्टी 21 मई से अपने कार्य मे जुट चुकी है। भटियात के सबसे दुर्गम क्षेत्र चक्की में पोलिंग पार्टी नंबर आठ ने 15 किलोमीटर पैदल कठिन रास्ता तय करते हुए वहां पंहुचकर एक व्यक्ति का मत डलवाया। इसके साथ लगते गांव चिहुं में दो दिव्यांगजनों से मतदान करवाया। चक्की सेक्टर सात के अंतर्गत एक अति दुर्गम पोलिंग स्टेशन है। सेक्टर अफसर डा. रूप लाल ने बताया कि ये पोलिंग पार्टी के लिए बहुत चुनौती भरा कार्य था।

15 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई का रास्ता तय करते हुए इस पोलिंग पार्टी ने अपना कार्य बखूबी निभाया। एक ही दिन में आना जाना इस रास्ते कोई आसान कार्य नही था। इस पोलिंग पार्टी में रितुल, मदन पाल, प्रकाश सिंह शामिल थे। तथा स्थानीय बीएलओ कर्ण सिंह व तारा चंद भी इस टीम का हिस्सा रहे। उधर, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा ये एक बहुत अच्छी पहल की गई है, जिससे मतदान में बढ़ौतरी होगी और कोई भी व्यक्ति बिना मतदान के नही रहेगा। भटियात में नियुक्त मोबाइल पोलिंग पार्टी पूरी तरह से सक्षम है कि वे इस कार्य को तय समय मे पूरा करेगी। ये घर घर मतदान का अभियान 21 मई से 26 मई तक चलेगा, जिसमें कुल 425 मतदाता अपने मत का द्बयोग कर पाएंगे। उन्होंने चक्की जैसे दुर्गम क्षेत्र में मतदान करवाने वाली पोलिंग पार्टी के कार्य की सराहना करते हुए बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App