40 डिग्री में खुले आसमान के नीचे बारी का इंतजार

By: May 19th, 2024 12:55 am

बड़सर अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के अलावा अस्पताल के कुप्रबंधन से लोग परेशान
निजी संवाददाता-बड़सर
अस्पताल में लोग अपनी बीमारी व परेशानियों का इलाज ढूंढने आते हैं, लेकिन अगर वहीं अस्पताल उनकी परेशानी का कारण बन जाए, तो क्या कहेंगे। उपमंडल बड़सर में एकमात्र सिविल अस्पताल बड़सर में मरीज चालीस डिग्री तापमान में खुले आसमान के नीचे अल्ट्रासाउंड के लिए अपनी बारी का इंतजार करने पर मजबूर है। चाहे बात ओपीडी के बाहर की करें, अल्ट्रासाउंड कक्ष की करें, एक्स-रे की करें यहां मरीजों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्थाओं में कमी के चलते लोग लंबे समय तक खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई देते हैं। हैरानी की बात है कि यह सिविल अस्पताल का दर्जा प्राप्त अस्पताल है । उपमंडल बड़सर के दूरदराज के सैकड़ों रोग यहां अपना इलाज करवाने बड़ी उम्मीद के साथ पहुंचते हैं, लेकिन यहां की व्यवस्थाओं का हाल देखकर मरीज के साथ तीमारदार भी परेशान हो रहे हैं।

कायदे से चाहिए कि यहां विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद हों, लेकिन यहां दो विशेषज्ञ डाक्टर के आलावा न आपको शिशु रोग, हड्डी रोग, महिला रोग, मेडिसिन विशेषज्ञ कोई भी उपलब्ध नहीं मिलेगा। चुनावों का समय है और लोकसभा के साथ-साथ बड़सर में विधानसभा के चुनाव भी हो रहे हैं। नेता लोग अपने समर्थकों के साथ लोगों के घर-द्वार वोट मांगने पहुंच रहे हैं। चुनावों के बाद विधायक भी चुना जाएगा और सांसद भी, लेकिन आम जनता को क्या मिलेगा और आज तक क्या मिल पाया है। बड़सर अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों की गैर मौजूदगी, तीन दवर्ष से बंद ऑक्सीजन प्लांट, टेस्ट और दवाइयों की समस्या के अलावा बैठने तक की व्यवस्था न होने का दोष किसे दिया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App