गर्मी की दस्तक के साथ ही गहराया जलसंकट

By: May 6th, 2024 12:05 am

प्रदेश में बढ़ती गर्मी के प्रकोप के साथ ही हर वर्ष पानी की समस्या से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हिमाचल प्रदेश में तो हर गांव में पानी की किल्लत देखने को मिलती है। गर्मियों की दस्तक के साथ ही प्रदेश की राजधानी शिमला में भी पानी का संकट शुरू हो गया है। गर्मियों के दौरान यह समस्या अमूमन हर साल शिमला में देखने को मिलती है।

अगर समय रहते जलशक्ति विभाग के अधिकारी पेयजल की सप्लाई सुचारू रखने की ओर ध्यान दें, तो इस समस्या से लोगों को राहत मिल सकती है और पानी के लिए इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा। इसलिए सरकार को समय रहते ऐसी योजनाओं की ओर ध्यान देना चाहिए।

– श्रेया शर्मा, कांगड़ा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App