तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों के लिए आवास क्यों नहीं

By: May 17th, 2024 12:55 am

जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चंबा ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, टाइप टू आवासों का विशेष प्रावधान करें
नगर संवाददाता-चंबा
जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चंबा ने मेडिकल कालेज चंबा के निर्माणाधीन परिसर में कर्मचारियों के लिए टाइप- टू आवासों का निर्माण करने की मांग उठाई है। इस आशय की मांग को लेकर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल को ज्ञापन सौंपकर सकारात्मक कार्रवाई मांगी है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक टंडन ने की। अशोक टंडन ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा के भवन का सरोल में निर्माण कार्य प्रगति पर है। मगर इस परिसर में टाइप- टू आवासों का निर्माण नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेडिकल कालेज चंबा में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 240 कर्मचारी कार्यरत हैं। इसके साथ-साथ कई पद रिक्त भी चल रहे हैं।

महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक टंडन ने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कालेज टांडा और शिमला में टाइप टू आवासों का विशेष प्रावधान किया गया है। मगर हैरानी की बात है कि भूमि उपलब्ध होने के बावजूद भी चंबा मेडिकल कालेज के परिसर में इन आवासों का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक टंडन ने मांग करते हुए कहा कि सरोल में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के परिसर में टाइप-टू आवासों का निर्माण करवाने के लिए जल्द उचित कदम उठाए जाएं। इस मौके पर चमन सिंह, हंसराज, संतोष कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App