साइकिल से टाशीगंग जाएंगे, वोट का मोल बताएंगे

By: May 9th, 2024 12:06 am

निर्वाचन विभाग का फैसला, सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ तक बताया जाएगा मतदान का महत्त्व

विशेष संवाददाता — शिमला

निर्वाचन विभाग ने सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग तक साइक्लिंग का फैसला किया है। साइक्लिंग के माध्यम से जागरूकता का संदेश समूचे प्रदेश में दिया जाएगा। इस अभियान के लिए निर्वाचन विभाग ने ‘मैसेज टू वोट’ की साइक्लिंग जर्सी भी जारी कर दी है। गौरतलब है कि टाशीगंग मतदान केंद्र की ऊंचाई 15 हजार 256 फीट है और यह लाहुल-स्पीति में स्थित है। इस मतदान केंद्र तक साइकिल के माध्यम से पहुंचने की योजना बनाई गई है। निर्वाचन विभाग ने मंडी के साइक्लिस्ट जसप्रीत पॉल को स्टेट इलेक्शन आइकॉन चुना है। वह इस पूरे अभियान का प्रतिनिधित्वि करेंगे। इस अभियान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बुधवार को मैसेज टू वोट वाली साइक्लिंग जर्सी जारी की।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग ने मंडी निवासी जसप्रीत पॉल को उनके साइक्लिंग जुनून के लिए आठ अप्रैल को स्टेट इलेक्शन आइकॉन के रूप में चुना गया था। अनेक साइक्लिंग अभियानों में भाग लेने वाले जसप्रीत पॉल इन लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य के विभिन्न भागों के साथ ही लुहल-स्पिति में स्थित विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टाशीगंग (15256 फीट) के लिए शिमला से साइक्लिंग कर इस जागरूकता अभियान को गति देंगे। इस दौरान वे बीच रास्ते में मतदाताओं को वोट का महत्त्व बताएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App