चुराह में नाले में बही महिला

By: May 1st, 2024 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत मंगली के गबनेड नाले के तेज बहाव में बहकर महिला लापता हो गई। लापता की पहचान जयवंती पत्नी हेमराज के तौर पर की गई है। पुलिस व दमकल विभाग की टीम ग्रामीणों संग नाले में बही महिला की तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच मंगलवार को एसडीएम चुराह शशिपाल शर्मा ने मंगली गांव पहुंचकर लापता महिला के परिजनों से बातचीत कर प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार मंगली गांव की जयवंती बीती शाम अपने पति हेमराज मवेशियों को चराने के बाद घर की ओर वापिस लौट रही थी। बारिश के चलते गबनेड नाले को पार करते वक्त अचानक नाले के उपरी हिस्से भारी तादाद में मिटटी का दलदल बहकर आने से जयवंती बीच में फंस गई। इस दौरान पति ने जयवंती को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह मिटटी के दलदल में बहकर लापता हो गई। पत्नी को बचाने के दौरान हेमराज को भी चोटें आई हैं।

इसी बीच घटना की सूचना पाते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड एकत्रित हो गई। मंगली पंचायत के प्रधान कर्म सिंह ठाकुर ने तुरंत घटना की जानकारी उपमंडलीय प्रशासन को दी। गत देर शाम तक ग्रामीण नाले में बही जयवंती की तलाश करते रहे, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। मंगलवार सवेरे एसडीएम चुराह शशिपाल शर्मा ने मंगली पहुंचकर परिजनों से बातचीत करने के साथ ही महिला की तलाश में छेडे गए सर्च अभियान के बारे में जानकारी हासिल की। उधर, मंगली पंचायत के प्रधान कर्म सिंह ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि तलाश चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App