कलैहली में कुश्ती…हरियाणा का नरेश विजेता

By: May 10th, 2024 12:55 am

कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, जम्मू और नेपाल के पहलवानों ने दिखाया दमखम, महिलाओं के भी रोचक मुकाबले

स्टाफ रिपोर्टर-भुंतर
जिला कुल्लू के कलैहली में करवाई कुश्ती प्रतियोगिता हरियाणा के पहलवान नरेश कुमार के नाम रही। देर रात तक चली इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में नेपाल के पहलवान भी छाए रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होशियारपुर के पहलवान सुरमू व रोहतक (हरियाणा) के पहलवान नरेश कुमार के बीच हुआ। इसमें नरेश कुमार ने सुरमू को पछाड़ कर माली जीत ली। इससे पूर्व जूनियर व महिला वर्ग में भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। यहां की स्थानीय लखदाता छिंज कमेटी द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन हर साल किया जाता है और इस बार भी इसमें 50 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया और अपनी पहलवानी की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कुश्ती दंगल में समाजसेवक ज्ञान चंद ने मुख्यातिथि के तौर पर भाग लिया। लखदाता की विधिवत पूजा के उपरांत रिबन काटकर मुख्य अतिथि ने कुश्ती का शुभारंभ किया।

मुख्यातिथि ने कुश्ती दंगल करवाने के लिए आयोजन समिति की सराहना की तो बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को 21000 रूपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। उन्होने कहा कि प्रदेश में भी कुश्ती को बढ़ावा देने का यह बेहतर मंच है। छिंज कमेटी कलैहली के प्रधान आत्मा राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुध राम, उपप्रधान झाबे राम, महासचिव ज्ञान चंद, कोषाध्यक्ष मस्तराम व सभी सदस्यों ने मुख्यातिथि का आभार जताया। प्रधान ने कहा कि छिंज कमेटी कलैहली हर वर्ष कुश्ती दंगल करवाती है औ विजेताओं को सम्मानित भी इस दौरान किया जाता है। आयोजन समिति द्वारा सभी विजेता पहलवानों को सम्मानित भी किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App