Xiaomi ने लांच किया नया स्मार्ट TV, कीमत 13 हजार से भी कम

By: May 26th, 2024 2:27 pm

Xiaomi ने भारत में अपना नया स्मार्ट टीवी लांच कर दिया है। Xiaomi के इस नए टीवी का नाम Smart TV A32 है और इसकी स्क्रीन 32 इंच की है। यह एक बजट टीवी है। इसकी शुरूआती कीमत 12499 रुपए है। इस स्मार्ट टीवी की पहली सेल 28 मई से शुरू होगी। आप इसे Mi.com, Amazon, Flipkart और Xiaomi Retail स्टोर से खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह नया स्मार्ट टीवी पिछले मॉडलों की तुलना में कम बिजली खर्च करता है, क्योंकि इसे BEE से 4-स्टार रेटिंग मिली है।

Xiaomi का यह नया Smart TV A32 (2024) पतली मेटल फ्रेम के साथ आता है। इसमें 32 इंच की HD डिस्प्ले है, साथ ही Xiaomi की खास Vivid Picture Engine टेक्नॉलॉजी भी है। कंपनी का कहना है कि ये टेक्नॉलॉजी हर फ्रेम में शानदार रंग और साफ तस्वीर देगी। इस स्मार्ट टीवी में 8GB स्टोरेज है, गेम खेलने के लिए Low Latency Mode दिया गया है, और कई तरह के कनेक्शन विकल्प हैं, जैसे डुअल बैंड Wi-Fi और Miracast.

इसके अलावा Xiaomi Smart TV A32 (2024) में गुगल टीवी मौजूद है। इस नए वर्जन सबसे बेहतरीन Xiaomi TV+ दिया गया है जिससे यूजर अपी पसंद का कंटेंट आसानी से देख सकें। यूजर 30 से अधिक ओटीटी ऐप्स और 90 से अधिक लाइव टैनल एक ही जगह देख सकते हैं। कंपनी के अनुसार Xiaomi TV+ पर आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 150 से अधिक चैनल फ्री में देख सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App