राशन के साथ मिलेगा मतदान करने का आमंत्रण पत्र

By: May 8th, 2024 12:16 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने हेतु जिला प्रशासन ने एक और अनूठी पहल की है। अब उचित मूल्य की दुकानों में लोगों को राशन के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में मतदान करने के आमंत्रण पत्र और अपील पोस्टर भी दिए जाएंगे। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने आमंत्रण पत्र और अपील पोस्टरों को कार्यालय में विधिवत तरीके से लांच किया है। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा राहुल चौहान, सहायक आयुक्त पीपी सिंह, एसडीएम अरुण शर्मा और स्वीप के जिला नोडल अधिकारी अरविंद सिंह चौहान भी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अब जिला में स्थित 500 से अधिक उचित मूल्य की दुकानों पर राशन लेने के लिए पहुंचने वाले लोगों को आमंत्रण पत्र और पोस्टर दिए जाएंगे। इसके माध्यम से लोगों से सभी काम छोडकर एक जून को मतदान करने की अपील की जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि मतदान के दिन लोग पहचान पत्र रूप में अपने साथ 12 प्रकार के विभिन्न पहचान पत्र ला सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, पेंशन दस्तावेज, सेवा पहचान पत्र, एनपीआर-आरजीआई द्धारा जारी स्मार्ट कार्ड, बैंक अथवा डाकघर की फोटो युक्त पासबुक और एमपी, एमएलए व एमएलसी को जारी आई कार्ड शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्वीप के अंर्तगत जिला चंबा में रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में नोडल अधिकारियों की अगुवाई में टीमें नियमित कार्य कर रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App