टीम इंडिया के हेड कोच के लिए 27 मई तक करना होगा अप्लाई
जयवर्धने में दिलचस्पी, गौतम गंभीर पहली पसंद
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धने में दिलचस्पी दिखाई है। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए आवेदन मांगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए हेड कोच पद के लिए कुछ बड़े नामों में रुचि दिखाई है। इस लिस्ट में गौतम गंभीर, स्टीफन फ्लेमिंग, जस्टिन लैंगर और महेला जयवर्धने के नाम शामिल हैं। इन सभी में गंभीर बोर्ड की पहली पसंद हैं।
बोर्ड ने 13 अप्रैल को देर रात उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन जारी किया था। हेड कोच पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई की शाम 6 बजे तक है। टीम इंडिया के नए हेड कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक साढ़े तीन साल की अवधि के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए होगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App