नौनिहालों ने वोट पर जगाया अलख

By: May 10th, 2024 12:55 am

ब्रह्मर्षि स्कूल जरड़ के बच्चों ने भुंतर बाजार में निकाली मतदान जागरूकता रैली

स्टाफ रिपोर्टर-भुंतर
जिला कुल्लू के जरड़ में स्थित ब्रह्मर्षि मिशन स्कूल के बच्चों ने गुरूवार को भुंतर में लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत स्कूल के बच्चों द्वारा विशेष रैली निकाली गई और लोगों को वोट का महत्व समझाकर अलख जगाई। इस मौके पर नगर पंचायत भुंतर की प्रधान मीना ठाकुर सहित अन्य पार्षदों ने भी बच्चों का हौंसला बढ़ाया तो लोगों को भी वोट के लिए प्रेरित किया। नो वोटर टू बी लैफ्ट विषय पर निकाली गई इस रैली में स्कूल के नवीं व दसवीं कक्षा के बच्चों ने हिस्सा लिया। यह रैली भुंतर के सैनिक चौक से आरंभ हुई तो मेन बाजार होकर पोस्ट ऑफिस चौक तथा तहसील कार्यालय होकर वापिस सैनिक चौक पर पहुंची।

लोगों ने भी इस दौरान बच्चों के हौंसले को सराहा। स्कूल की प्रबंधक स्वामी स्वयंप्रभा परिव्राजिका व प्रधानाचार्य नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि चुनावी पखवाड़े के तहत इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है और लोगों को वोट देने के लिए जागरूक किया गया है ताकि सभी बेहतर सरकार व प्रतिनिधियों का चयन कर सके। इस दौरान स्कूल स्टाफ व नगर पंचायत भुंतर के पदाधिकारी भी साथ रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App