विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा पर बांटी जानकारी

रिकांगपिओ में मॉकड्रिल करवाकर किए जागरूक, आपदा से बचने के बताए तरीके
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
केंद्रीय विद्यालय रिकांगपिओ में अग्निशमन विभाग द्वारा विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा एवं आपातकालीन स्थिति में बचाव कार्य बारे मॉकड्रिल के माध्यम से जानकारी दी। इस अवसर पर अग्नि सुरक्षा अधिकारी सुंदर लाल नेगी ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को विद्यालय में आग से बचाब बारे जागरूक करने के साथ-साथ आपदा के समय किस तरह बचाव करना चाहिए तथा किस तरह की सावधानियों से जोखिम को कम किया जा सकता है, उसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अग्निशामक यंत्रों के बारे में जानकारी देते हुए आग बुझाने से बेहतर आग की रोकथाम के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि आग लगने के लिए हमेशा हमारे द्वारा की गई लापरवाही ही जिम्मेदार होती है, इसलिए आग से जान व माल की होने वाली क्षति से बचने के लिए लोगों को मकानों व गोशालाओं के निकट सूखी घास इक_ा न करना, बीड़ी सिगरेट को जलते हुए खुले में न फेंकना, बिजली के आईएसआई मार्का उपकरणों का प्रयोग करना, शादियों त्योहारों में पटाखों का प्रयोग घरों के नजदीक न करने तथा खुले अंगीठीओं का भी प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी आपातकालीन समय पर अग्निशमन विभाग को आग की सूचना देने हेतु दूरभाष नंबर 101, 100, 108, 1077 का प्रयोग करें। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को अग्नि बचाव बारे पूर्वाभ्यास भी करवाया गया। वहीं इस दौरान स्कूल वाइस प्रिंसीपल लीलाधर ने भी सभी विद्यार्थियों को घरों में रसोई गैस सिलेंडर, विद्युत उपकरणों आदि से सदैव सतर्क रहने व आस पड़ोस के लोगों को भी जागरुक करने की अपील की।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App