एचआरटीसी पेंशनर्ज को 21 करोड़ जारी

By: Jul 16th, 2024 10:09 pm

सरकार ने दी राहत, पूर्व कर्मचारियों ने मांगा एरियर और ओवरनाइट का भी पैसा

चीफ रिपोर्टर- शिमला

हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों को आखिर पिछले महीने की पेंशन की अदायगी कर दी गई है। मंगलवार को एचआरटीसी ने 21 करोड़ रुपए की पेंशन राशि सभी के खातों में डालने के लिए रिलीज कर दी। बताया जाता है कि एचआरटीसी के पास पहले से पेंशन देने को नौ करोड़ रुपए बचे हुए थे और शेष राशि सरकार ने उसे दे दी है। इससे पेंशन भोगियों को 15 दिन के बाद राहत मिल पाई है। हर महीने एचआरटीसी को अपने कर्मचारियों को वेतन देने और पेंशन देने के लिए सरकार की तरफ देखना पड़ता है। सरकार से पैसा आएगा तभी वेतन व पेंशन की अदायगी हो सकेगी, क्योंकि एचआरटीसी की खुद की माली हालत ठीक नहीं है। बहराहाल पेंशनरों को पेंशन मिलने से थोड़ी राहत जरूर मिली है लेकिन उनमें काफी ज्यादा रोष व्याप्त है। लगातार वह प्रबंधन के खिलाफ वित्तीय मामलों को लेकर नाराजगी जता रहे हैं।

मंगलवार को भी कई जगहों पर पेंशनरों की बैठकें हुईं और उन्होंने रोष जताया। मंगलवार को मंडी में भी एचआरटीसी के पेंशनरों ने बैठक कर अपनी रणनीति बनाई लेकिन इस दौरान सूचना मिली कि पेंशन की राशि जारी कर दी गई है। इन्होंने 15 जुलाई तक का ही समय दिया था लेकिन 16 जुलाई को पेंशन रिलीज कर दी गई है। पेंशनरों के कई दूसरे वित्तीय मामले भी हैं जो हल नहीं हो पा रहे हैं। अभी कर्मचारियों की भी कई देनदारियां नहीं दी गई हैं। वह लोग ओवर नाइट टाइम की मांग कर रहे हैं जो 50 महीने से नहीं दिया गया है। इसके अलावा छठे वेतनमान के एरियर का भुगतान भी इनको नहीं किया गया है जिसमें सरकार ने सभी को 50-50 हजार की किस्त दी थी। पेंशनरों को भी यह राशि नहीं मिली है जिससे वह सभी काफी परेशान हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App