एकमुश्त जारी करें रात्रि-अतिरिक्त भत्ता
रिकांगपिओ में राज्य स्तरीय त्रैमासिक बैठक में ड्राइवर्ज यूनियन ने उठाई मांग, चालकों की रुकी भर्ती जल्द बहाल करने को उठी आवाज
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— रिकांगपिओ
हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर्ज यूनियन की राज्य स्तरीय त्रैमासिक बैठक यूनियन चेयरमैन मिलाप चंद चौधरी व प्रदेशाध्यक्ष मान सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में रिकांगपिओ में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश भर के चालकों ने भाग लिया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी पदाधिकारी गंगाराम ठाकर, सुरेश कुमार, बाल कृष्ण, दीपक राज शर्मा, फतेहमिह, रणजीत सिंह, राजिंद्र ठाकुर, जगरनाथ, सुधीर ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, पदम सिंह, बलवंत नेगी मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए ड्राइवर यूनियन चेयरमैन मिलाप चंद चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि चालकों-परिचालकों का रुका हुआ करीब 50 माह का रात्रि एवं अतिरिक्त भत्ता एकमुश्त दिया जाए अन्यथा ड्राइवर यूनियन को किसी भी हद तक गुजरने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चालकों को वरिष्ठ चालक का पद नाम दिया जाए और चालकों की रुकी हुई भर्ती को तुरंत बहाल किया जाए।
चालकों की भारी कमी होने के चलते चालकों से ओवर ड्यूटी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में कलपुर्जों की भारी कमी है, उसे तुरंत पूरा किया जाए, ताकि गाडिय़ों का काम सही तरीके से हो सके और हिमाचल प्रदेश की जनता को अच्छी सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के सभी तरह के एरियर का भुगतान तुरंत किया जाए, ताकि निगम के कर्मचारियों को राहत मिले व अपने परिवार की गुजर बसर अच्छे से कर सके। उन्होंने कहा कि चालकों का शोषण व सभी तरह की रिकवरी को तुरंत बंद किया जाए अन्यथा प्रदेश ड्राइवर यूनियन को कुछ सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App