‘हिमाचल की आवाज’ के ऑडिशन 31 अगस्त से

By: Aug 27th, 2024 10:34 pm

‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप परखेगा हुनर, धर्मशाला के ऑडिटोरियम से होगा सफर का आगाज

नरेन कुमार-धर्मशाला

अब हिमाचल गाएगा झूम के…देवभूमि के नंबर वन मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इंवेट हिमाचल की आवाज-2024 का कारवां 31 अगस्त से धौलाधार की तहलटी में बसे धर्मशाला शहर से चल पड़ेगा। इसके बाद राज्य के प्रमुख शहरों में 13 सितंबर तक विभिन्न तिथियों में हिमाचल की आवाज के ऑडिशन करवाए जाएंगे। अब ‘दिव्य हिमाचल’ आपके विभिन्न जिलों में पहुंचकर जूनियर-सीनियर वर्ग में पहाड़ की प्रतिभा को सबसे बड़ा मंच प्रदान करेगा। इसमें ऑडिशन व सेमीफाइनल में चयन के बाद ग्रैंड फिनाले में प्रवेश मिलेगा। ग्रैंड फिनाले में विजेताओं पर इनामों की बारिश होने के साथ ही गीत-संगीत के क्षेत्र में बड़े मुकाम के दरवाजे भी खुलेंगे। ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-नौ’ के मुख्य प्रयोजक अरनी यूनिवर्सिटी के ऑडिशन प्रदेश भर में शुरू हो रहे हैं। अगर आप भी सुरों का हुनर रखते हैं, तो ‘दिव्य हिमाचल’ आ रहा है आपके शहर, जिसमें आप ऑडिशन के जरिए हिमाचल की आवाज में एंट्री कर सकते हैं। यह ऑडिशन 31 अगस्त से शुरू हो रहे हैं, जिसमें सबसे पहला ऑडिशन 31 अगस्त को पीजी कालेज धर्मशाला के त्रिर्गत ऑडिटोरियम में सुबह दस बजे से आयोजित किया जाएगा।

ऑडिशन में जूनियर वर्ग में आठ से 16 वर्ष आयु वर्ग जबकि सीनियर में 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवा व सभी लोग भाग ले सकेंगे। इसके बाद पालमपुर में दो सितंबर, हमीरपुर छह सितंबर, मंडी में सात, सोलन में नौ, शिमला में 10, बिलासपुर में 11, ऊना में 12 और अरनी यूनिवर्सिटी इंदौरा में 13 सितंबर को ऑडिशन होंगे। इच्छुक प्रतिभागी अपने नजदीकी शहरों में पहुंच कर ऑडिशन में भाग ले सकते हैं। ‘हिमाचल की आवाज’ में अरनी यूनिवर्सिटी की मुख्य भूमिका है। ऑडिशन में चयनित होने के बाद सेमीफाइनल के विजेता ग्रैंड फिनाले में धमाल मचाएंगे। इसमें विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार सहित कई इनाम भी प्रदान किए जाएंगे। बता दें कि हिमाचल के कोने-कोने में प्रतिभाएं मौजूद हैं, लेकिन उन्हें आगे बढऩे के लिए बेहतरीन मंच नहीं मिल पाता था, जिसके चलते ही ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ इन प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें घरद्वार बेहतरीन मंच उपलब्ध करवा रहा है। अब तक ‘हिमाचल की आवाज’ के आठ सफल सीजन हो चुके हैं, जिनसे निकली हुई प्रतिभाएं प्रदेश व देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। उधर, ‘दिव्य हिमाचल’ इंवेट के डिप्टी डायरेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि 31 अगस्त से अलग-अलग शहरों में ऑडिशन शुरू हो रहे हैं। एचडीएम

दो ग्रुप में बटेंगे प्रतिभागी

‘हिमाचल की आवाज-2024’ में जूनियर कैटगिरी में आठ से 16 साल आयु वर्ग के बच्चे व किशोर भाग ले पाएंगे। वहीं सीनियर वर्ग में 17 साल से अधिकतम आयु के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसके आधार पर ही ऑडिशन करवाए जा रहे हैं, वहीं जूनियर व सीनियर वर्ग के विनर ग्रैंड फिनाले में चुने जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App