पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-9’ का ऑडिशन
मंच पर प्रतिभा देख निर्णायक मंडल भी हैरान
ऑडिशन में बेहतरीन परफॉर्मेंस से सेमीफाइनल के लिए होगा चयन
सिटी रिपोर्टर— धर्मशाला
‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज-2024’ का आगाज़ शनिवार को धर्मशाला से हुआ। शनिवार को धर्मशाला पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में ‘हिमाचल की आवाज-2024’ के ऑडिशन में प्रतिभागियों ने आवाज का जादू ऐसा बिखेरा, जिससे ऑडियंस से भरा सभागार झूम उठा। धर्मशाला में ‘हिमाचल की आवाज-2024’ ऑडिशन में जिला कांगड़ा सहित चंबा के 35 के करीब प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रदेश भर में 13 सितंबर तक अलग-अलग शहरों में ‘हिमाचल की आवाज’ के ऑडिशन करवाए जाएंगे। ऑडिशन के बाद बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर प्रतिभागी सेमीफाइनल के लिए चयनित होंगे। सेमीफाइनल से फाइनलिस्ट का चयन ग्रैंड फिनाले के लिए होगा। ग्रैंड फिनाले में विजेताओं पर इनामों की बारिश होने के साथ ही गीत-संगीत के क्षेत्र में नाम कमाने के बड़े अवसर होंगे।
‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘हिमाचल की आवाज सीजन-नौ’ का मुख्य प्रायोजक अरनी यूनिवर्सिटी हैं। अगर आप भी अपनी आवाज का जादू दुनिया को दिखाना चाहते हैं, तो ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ आपके शहर आ रहा है। आप ‘हिमाचल की आवाज’ ऑडिशन के जरिए अपना हुनर दुनिया को दिखा सकते हैं। ‘हिमाचल की आवाज’ ऑडिशन में जूनियर वर्ग में आठ से 16 वर्ष आयु वर्ग, जबकि सीनियर में 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। सोमवार को पालमपुर में, बिलासपुर में छह, मंडी में सात, सोलन में नौ, शिमला में 10, हमीरपुर 11 सितंबर, ऊना में 12 और अरनी यूनिवर्सिटी इंदौरा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में 13 सितंबर को ऑडिशन करवाए जाएंगे। इच्छुक प्रतिभागी अपने नजदीकी शहरों में पहुंच कर ऑडिशन में भाग ले सकते हैं। बता दें कि हिमाचल के कोने-कोने में प्रतिभाएं मौजूद हैं, लेकिन उन्हें आगे बढऩे के लिए बेहतरीन मंच नहीं मिल पाता था। जिसके चलते ही ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ इन प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें घर द्वार बेहतरीन मंच उपलब्ध करवा रहा है। अब तक ‘हिमाचल की आवाज’ के आठ सफल सीजन हो चुके हैं। जिनसे निकली हुई प्रतिभाएं प्रदेश व देश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।
जूनियर-सीनियर दो ग्रुप में परखी प्रतिभा
‘हिमाचल की आवाज-2024’ में जूनियर कैटगिरी में आठ से 16 साल आयु वर्ग के बच्चे व किशोर भाग ले पाएंगे। वहीं सीनियर वर्ग में 17 साल से अधिकतम आयु के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इसके आधार पर ही ऑडिशन करवाए जा रहे हैं, वहीं जूनियर व सीनियर वर्ग के विनर ग्रैंड फिनाले में चुने जाएंगे।