इवेंट को लेकर युवाओं में खासा उत्साह, कल होंगे सीजन-9 के ऑडिशन, बिलासपुर में निर्णायक मंडल भी परखेगा युवाओं की प्रतिभा
कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
प्रदेश के अग्रणी मीडिया समूह दिव्य हिमाचल द्वारा आयोजित मुख्य इवेंट हिमाचल की आवाज-2024 इवेंट सीजन-9 के ऑडिशन को लेकर जिला के युवाओं में खासा उत्साह है। पीजी कॉलेज बिलासपुर में हिमाचल की आवाज इवेंट के लिए ऑडिशन छह सितंबर शुक्रवार को होंगे। इसके इवेंट के लिए संगीत के शौकीन बच्चों ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। दिव्य हिमाचल के संवाददाता ने बिलासपुर कॉलेज के विद्यार्थियों से हिमाचल की आवाज इंवेंट को लेकर राय जानीं। उन्होंने कुछ यूं रखे अपने विचार………..।
बच्चों को आगे बढऩे का मंच
बिलासपुर कालेज की छात्रा अनीता का कहना है कि दिव्य हिमाचल के इस इवेंट का लाभ ग्रामीण स्तर के बच्चों को भी मिल रहा है। ग्रामीण बच्चों के लिए कई बार बेहतर मंच नहीं मिल पाता है। हिमाचल की आवाज इवेंट एक बेहतर मंच साबित हो रहा है। सभी बच्चों को इस तरह के इवेंट में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
बच्चों में खासा क्रेज
बिलासपुर कालेज के छात्र विवेक ने कहा कि हिमाचल की आवाज इवेंट सीजन-9 के लिए बच्चों में खासा क्रेज है। पीजी कॉलेज बिलासपुर में होने वाले इस इवेंट को लेकर कई प्रतिभागियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। स्कूल प्रशासन की ओर से भी इस बारे में जानकारी दी गई है।
प्रतिभा दिखाने का मिला मौका
बिलासपुर कालेज के छात्र छात्र साहिल ने कहा कि खासकर यह इवेंट संगीत के शौकीन लोगों के लिए बेहतर मंच है। उन्होंने कहा कि दिव्य हिमाचल की ओर से अन्य इवेंट भी चलाए जा रहे हैं। जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। बच्चे इस इवेंट के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं।
पहले से ही है प्रसिद्ध
बिलासपुर कालेज के छात्र नीरज ने कहा कि दिव्य हिमाचल का यह इवेंट पहले से ही प्रसिद्ध है। पहले भी वह इस तरह के इवेंट में भाग ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के कई बच्चे पहले भी इस इवेंट में भाग ले चुके हैं। बच्चों में इस इवेंट को लेकर खासा क्रेज है।
शौकीनों के लिए मौका
बिलासपुर कालेज की छात्रा आंकाक्षा का कहना है कि बच्चों की प्रतिभा तराशने के लिए प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप दिव्य हिमाचल द्वारा सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। हिमाचल की आवाज इवेंट संगीत के शौकीन लोगों के लिए बेहतर मंच है। जिसके चलते इस इवेंट में बच्चों को भाग लेना चाहिए।
निखरती है बच्चों की प्रतिभा
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के छात्र धैर्य का कहना है कि हिमाचल की आवाज इवेंट प्रसिद्ध इवेंट है। इस तरह के इवेंट में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। वहीं, प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत होती है।
जूनियर-सीनियर वर्ग में भाग लेंगे प्रतिभागी
हिमाचल की आवाज इवेंट की यह प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर दो वर्गो में आयोजित होगी। जूनियर वर्ग में 8 से 16 वर्ष के युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। जबकि सीनियर वर्ग में 17 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। हिमाचल की आवाज इवेंट के लिए जूनियर वर्ग में 300 रुपये और सीनियर वर्ग में 500 रुपये पंजीकरण फीस रहेगी। दिव्य हिमाचल की ओर से अन्य इवेंट भी चलाए जा रहे हैं।
पंजीकरण के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क
सुरों की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये युवक-युवतियां दिव्य हिमाचल ब्यूरो कार्यालय में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। ऑडिशन के फॉर्म प्राप्त करने के लिये लैंडलाईन नंबर ब्यूरो ऑफिस बिलासपुर 01978-221699 और जिला प्रभारी 94185-68573, कार्यालय संवाददाता के 98163-00438, अभिषेक सोनी 82194-26009, मार्केटिंग प्रतिनिधि 94180-65271, विक्की कुमार 98576-62404 और राजकुमार सेन 98829 66096 पर संपर्क कर सकते हैं।