बॉक्सिंग में शिमला बना ओवरऑल विजेता
जेएसडब्ल्यू छोलतू में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वूमन बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न, किन्नौर की अंजलि चुनी सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
पांचवी राज्य स्तरीय युवा वूमन बॉक्ंिसग प्रतियोगिता का आज समापन जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी छोलतू में हुआ। इस प्रतियोगिता के समापन पर उपायुक्त किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता का आयोजन जेएसडब्ल्यू हाइड्रो एनर्जी एवं किन्नौर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 17 से 19 नवंबर तक किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डा. अमित कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डा. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि किन्नौर जिला में युवाओं को खेलों से जोड़ा जा रहा है तथा खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान विशेष अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों के कुल 49 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता के 48 किलोग्राम भार वर्ग में जेएसडब्लयू किन्नौर की अंजलि देवी ने स्वर्ण पदक, प्रिया देवी ने रजत, कुल्लू की मुरीदुल राणा तथा किन्नौर की शीतल नेगी ने कांस्य पदक हासिल किया।
51 किलोग्राम भार वर्ग में किन्नौर की अदिति नेगी ने स्वर्ण पदक, ऊना की रूहानी ने रजत, रोहड़ू की शगुन तथा किन्नौर की अंजलि ने कांस्य पदक जीता। 54 किलोग्राम वर्ग में शिमला की मेवी ने स्वर्ण पदक, रोहड़ू की शार्या ने रजत, किन्नौर की सपना थापा एवं अक्षिता ने कांस्य पदक जीता। 57 किलोग्राम में जेएसडब्लयू किन्नौर की विभूति नेगी ने स्वर्ण, रोहड़ू की कृतिका ने रजत, शिमला की पलक आजाद तथा मंडी की शिवानी ने कांस्य पदक जीता। 60 किलोग्राम में मंडी की शिल्पा देवी ने स्वर्ण, रोहड़ू की यशिका ने रजत, कांगड़ा की राधिका एवं शिमला की मिशल ने कांस्य पदक जीता। 65 किलोग्राम में किन्नौर की आरुषि ने स्वर्ण पदक, रोहड़ू की श्रुति ने रजत, मंडी की राधिका तथा किन्नौर की दिव्या ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 70 किलोग्राम में शिमला की नव्या रोच ने स्वर्ण, कुल्लू की नेहा ने रजत जीता। अपने 80 किलोग्राम में किन्नौर की श्रुति ने स्वर्ण, रामपुर बुशहैर की आशका ने रजत तथा कुल्लू की नंदनी ने कांस्य जीता। 81 किलोग्राम में मंडी की कंगना ने स्वर्ण, शिमला की महक शर्मा ने रजत पदक जीता। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में किन्नौर जिला की अंजलि नेगी को सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर के खिताब से नवाजा गया। जबकि ओवरऑल विजेता ट्रॉफी जिला शिमला तथा रनरअप ट्राफी जेएसडब्ल्यू छोलतू के नाम रही। इस अवसर पर जेएसडब्ल्यू छोलतू के सीएसआर प्रमुख दीपक डेविड, मुख्य बॉक्सिंग कोच कर्नाटक के जॉन, राज्य सचिव बॉक्सिंग एसोसिएशन सुरेंद्र शांडिल, जेएसडब्ल्यू के सुनील नेगी, ग्राम पंचायत पूनंग, ऊरनी, रामनी, जानी, चगांव व मीरू के प्रधान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App