छात्रों ने सीखी जैव विविधता की तकनीक
किन्नौर के रल्ली स्कूल के बच्चों ने नई शिक्षात्मक पहल की शुरूआत की
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
किन्नौर जिले के रल्ली गांव में स्कूल के बच्चों के लिए नई शिक्षात्मक पहल शुरू की गई है तथा यह पहल बच्चों को प्रकृति के विज्ञान को समझने के लिए प्रेरित कर रही है। पांच अक्तूबर से शुरू हुए तथा तीन सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में रल्ली स्कूल के नौ छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान सरयान विज्ञान फाउंडेशन की डा. प्रीति और सुश्री कुंकित डोलमा के नेतृत्व में महेश्वर इको क्लब के सहयोग द्वारा आयोजित किया गया। इस परियोजना के माध्यम से फाउंडेशन ने छात्रों को स्थानीय पौधों और पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने में उनकी भूमिका से परिचित करवाया तथा इसमें पत्तियों की संरचना से लेकर पौधों की जैव विविधता तक के विषय शामिल थे।
इस दौरान बच्चों ने स्थानीय पौधों को इक_ा किया तथा उन्हें दबाकर और संरक्षित करके एक हर्बेरियम तैयार किया। डा. प्रीति ने बताया कि छात्रों के जैविकी और पर्यावरण विज्ञान के अध्ययन के प्रतीक स्वरूप हर्बेरियम को अब स्कूल में प्रदर्शित किया गया है। इसके अतिरिक्त डा. प्रीति और कुंकित डोलमा ने कई अन्य अनुभवात्मक शिक्षण सत्रों का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने प्रकृति और विज्ञान के बारे में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखा। स्कूल की शिक्षिकाओं सुलक्षणी देवी और सुरेंद्री देवी के सहयोग से यह पहल एक नई पीढ़ी के संभावित शोधकर्ताओं और संरक्षणवादियों को प्रेरित करने का काम कर रही है। वहीं सरयान विज्ञान फाउंडेशन की डा. प्रीती ने आगे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विज्ञान के प्रति इस तरह की पहल करवाने के लिए ततपरता जाहिर की।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App