नागरिक अधिकार संरक्षण पर दिए टिप्स
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा पर्यटन स्थल सांगला के अंबेडकर भवन में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तहसील कल्याण अधिकारी सांगला बलबीर ठाकुर ने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम-1989 एवं नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम-1955 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त नशा मुक्त भारत अभियान, वर्तमान राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाएं, प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, एकल नारी, गृह निर्माण अनुदान योजना तथा दिंव्याग जनो के लिए विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। ताकि निर्धन एवं उपेक्षित वर्गों का लाभ मिल सकें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सांगला की प्रधान देव साकीं व ग्रांम पंचायत के उप-प्रधान विजेंद्र नेगी सहित शिवालिक पब्लिक स्कूल सांगला के छात्र-छात्राओं व स्थानीय लोग उपस्थित थें।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App