कुल्लू के ढालपुर मैदान में ‘दिव्य हिमाचल’ ऑटो फेयर में गाडिय़ों की बंपर बुकिंग

By: Dec 14th, 2024 11:11 pm

कुल्लू के ढालपुर मैदान में कार्यक्रम का समापन; वाहनों के स्टालों पर खूब उमड़ी लोगों की भीड़

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—कुल्लू

ऐतिहासिक ढालपुर मैदान (प्रदर्शनी मैदान) में प्रदेश के अग्रणी ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया समूह की ओर से लगे दो दिवसीय ऑटो फेयर शनिवार को संपन्न हुआ। दूसरे दिन भी यहां सुबह से ही देर शाम तक ग्राहकों ने यहां पर आकर विभिन्न कंपनियों की बढिय़ा-बढिय़ा गाडिय़ां खरीदने का आनंद लिया। कड़ाके की ठंड के बीच जहां पहले दिन ही यहां पर काफी संख्या में कुल्लू ही नहीं बल्कि लाहुल-स्पीति जिला और मंडी जिला के दं्रग, सराज विधानसभा क्षेत्र के लोग भी ऑटो फेयर में पहुंचे। वहीं, दूसरे दिन भी सुबह से ही भीड़ उमड़ी रही थी। तीन हजार से अधिक लोगों ने ऑटो फेयर में पहुंचकर गाडिय़ों का निहारा, साथ ही अनेक ग्राहकों ने नए साल के लिए भी गाडिय़ों की बुकिंग की है। यही नहीं अनेक लोगों ने अपनी पुरानी गाडिय़ों को बदलकर नई वाहन भी बुक करवाए है। दूसरे दिन भी यहां हर कंपनियों के स्टालों में दिनभर गाडिय़ों के लिए इन्क्वारियां भी चली रहीं। यहां पर 17 स्टॉल सजे थे। ‘दिव्य हिमाचल’ के इस इवेंट की यहां पहुंचे लोगों ने सराहना भी की। बता दें कि प्रदर्शनी मैदान ढालपुर में अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा सजाए गए दो दिवसीय ऑटो फेयर के लोगों ने मांग की है कि अगली बार इसे करीब तीन से चार दिन तक लगाया जाए। ताकि ग्राहकों को एक ही मंच के नीचे हर कंपनी के वाहन खरीदने की सुविधा मिल सके। ग्राहकों की माने, तो लोगों को एक जगह पर सभी कंपनियों की गाडिय़ों की जानकारी बारीकी से मिलती है। बता दें कि ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के इस दो दिवसीय ऑटो फेयर में एनजी ऑटो मोबाइल मंडी (टाटा मोट्र्स), देवभूमि स्कोडा मंडी, तपन इंडस्ट्री (सिट्रोइन) मंडी, तपन इंडस्ट्रीज (जीप) मंडी, सांई मोटर्स मंडी(टाटा कमर्शियल), हिमालयन होंडा मंडी, आनंद टोयोटा मंडी, फॉक्स वैगन मंडी, संत हुंडई कुल्लू, संत किया मंडी, कृष्णा मोटर गैरेज मंडी, दि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक, देवयानी ऑटोट्रॉनिक्स गुटकर मंडी, दानिया हिमालयन (कोमाकी) इलेक्ट्रिक विकल कुल्लू, कपीटेंट ऑटो मोबाइलस कंपनी लिमिटेड शमशी कुल्लू, रिगवेद ऑटो मोबाइल कुल्लू और राम हरी मोटर्स मंडी के स्टॉल गाडिय़ां सहित सजे हैं। सभी कंपनियों के डीलर्ज यहां पर मौजूद रहे।

वहीं, दूसरे दिन अनेक वाहनों की बुकिंग होने से कंपनी के अधिकारी भी काफी खुश है। दूसरे दिन करोड़ों के वाहनों की बुकिंग हुई है। दूसरे दिन कुल्लू, मनाली व मंडी के रहने वाले लोगों ने भी यहां एडंवास वाहनों की बुकिंग की है। वहीं, मंडी के निवासी डिंपा शर्मा ने बताया कि उन्हें जैसे ऑटो फेयर के बारे में पता चला, तो वह जब कुल्लू पहुंचे, तो उन्हें काफी कंपनी के वाहनों को यहां एक साथ देखने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भी शिवरात्री के लिए एडंवास बुकिंग अरवानिया करवाई है। उन्होंने कहा शिवरात्री उनके लिए शुभ है। इसी के चलते उन्होंने एडंवास बुकिंग है, ताकि जो रंग उन्हें वाहन का चाहिए, वह अगले वर्ष 2025 मेंं उन्हें मिल सकेगा। वहीं, मनाली व कुल्लू के ग्राहकों ने भी अपने वाहन बुक करवाए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App