Punjab: खनौरी बॉर्डर पर एक और किसान की मौत, 10 महीने से आंदोलन में शामिल था जग्गा सिंह

10 महीने से आंदोलन में शामिल था फरीदकोट का जग्गा सिंह
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बार्डर पर 10 महीने से आंदोलन कर रहे एक किसान की रविवार को मौत हो गई। उन्होंने पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले दिनों तबीयत बिगडऩे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक किसान की पहचान फरीदकोट के जग्गा सिंह (80) के रूप में हुई है। इनके पांच बेटे और एक बेटी है। उधर, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन रविवार को 48वें दिन भी जारी रहा। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इसी बीच, पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी पंजाब के किसानों के लिए नुकसानदायक है।
पंजाब और हरियाणा के किसानों को गेहूं और धान की खरीद पर केंद्र की ओर से एमएसपी दी जाती है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर एमएसपी लागू होने से किसानों को मौजूदा व्यवस्था के तहत मिलने वाले लाभ से हाथ धोना पड़ेगा। एमएसपी कानून की गारंटी पूरे देश में लागू हो गई, तो पंजाब भी अन्य राज्यों की तरह केंद्र की ओर से प्रति एकड़ खरीद नियम के तहत आ जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App