DHD : ऊना में ‘डांस हिमाचल डांस’ फिनाले को ठोंकी दावेदारी
‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट के पहले सेमीफाइनल में नगरोटा बगवां-इंदौरा-पालमपुर-कुल्लू-सुंदरनगर-ऊना के प्रतिभागियों का धमाल
जतिंद्र कंवर — ऊना
‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-10’ का पहला सेमीफाइनल गुरुवार को लाला जगत नारायण हिमोत्कर्ष राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में हुआ। ‘डांस हिमाचल डांस’ के लीड स्पांसर गोयल मोटर्स, पावर्ड बाय अरनी विश्वविद्यालय व को-पावर्ड बाय मुरारी लाल मैमोरियल नर्सिंग संस्थान सोलन हैं। ‘डीएचडी’ के पहले सेमीफाइनल में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पहले सेमीफाइनल में नगरोटा बगवां, इंदौरा, पालमपुर, कुल्लू, सुंदरनगर व ऊना के प्रतिभागियों ने फाइनल के लिए दावेदारी ठोंकी। इस अवसर पर विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ पत्रकारिता के साथ प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है। ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है।
उन्होंने इस मुहिम को सराहनीय बताया। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में सीनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग में प्रतिभागियों ने जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर वाहवाही लूटी। निर्णायक मंडल में नितीश धीमान व सूरज ने प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा। वहीं, एंकर जगजीत ने प्रभावशाली ढंग से स्टेज का संचालन किया। पहले सेमीफाइनल में पंाच जिलों के 180 प्रतिभागियों ने प्रतिभा का लोहा मनवाया। (एचडीएम)
आज बिलासपुर-सोलन-पावंटा साहिब, हमीरपुर-मंडी की परख
शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइल में बिलासपुर, सोलन, पावंटा साहिब, हमीरपुर, मंडी जिला के सरकाघाट के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ‘डांस हिमाचल डांस’ के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। सेमीफाइनल में दमदार प्रदर्शन करने वालों को फिनाले का टिकट मिलेगा।
इनका हुनर बेमिसाल
‘डांस हिमाचल डांस सीजन-10’ के पहले सेमीफाइनल में जिला कुल्लू से रोहिमा नेगी, परीक्षित ठाकुर, मोजिता, संयोगिता, आंचल, अराध्य शर्मा, वंशिका ठाकुर, प्रियल, तेंजिन, अभि, राजनंदिनी, द सदेश ग्रुप, सुंदरनगर से सात्विक व ऋषव, कृषिका, अक्षत गर्ग, अरमान, राधिका, अमानत, नवजीत कौर, दिव्यांश, कृषव, आरुही, दृष्टि शर्मा, संस्कृति, शिवांगी शर्मा, अर्षवीर सिंह, तानिया, मिष्ठी, समायरा, अहाना, अवनी, अंशिका, पालमपुर से कुश गुप्ता व शनाया, नायरा पटियाल, आरची चौहान, संस्कृति, सृष्टि, कशिश व मेदनी व सात्वी शर्मा, प्रतिभा, मालती धीमान, अवनी, भावना शर्मा, विवान ठाकुर, गौरांशी, तनवी, प्रियावंदा, सिदवी, आशी, सृषा, सोहम, मुस्कान पराशर, उषा, ग्रिसेंट पब्लिक स्कूल, बैजनाथ स्टर्नस, प्रतिभा, रुहानी, नगरोटा बगवां से अंशुल शर्मा, प्रियांशी, आरुष, स्वस्तिका, लोहिताक्षी, इंद्रधनुष, प्रियांशी एंड नव्या, पिहु एंड मुदिता, काव्या एंड अनवेशा, बे्रव डांस स्टूडियो ज्वालाजी, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, अंजली ठाकुर, आरुषि पटियाल, नविशा, आकाश एंड ग्रुप, हैरी दत्त एंड ग्रुप व मेगा एंड रेणुका, ऊना जिला से मायरा, ज्वाला शर्मा, नमामी त्रिपाठी, रेवा, अनाहित शर्मा, अविका, राघवी शर्मा, उमांशी ठाकुर, सुदीक्षा, नीतिश, अंशु, अनुर्कित सिंह, प्रियांशी ठाकुर, समक्ष, राहुल शर्मा, हनी व शिवानी, अंशु व गोविंद, इंदौरा से समायरा, सरकाघाट से गुलशन, विदुषी, हमीरपुर से गौरव, जिला सोलन से स्वैगर क्रयू ग्रुप के बच्चों ने दमदार प्रदर्शन किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App