Honda ने लांच की नई Livo, कीमत बस इतनी

By: Jan 20th, 2025 3:55 pm

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने शहरी युवाओं के लिए OBD2B मानकों के अनुरूप नई लिवो बाइक लांच की है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 83080 रुपए से शुरू होती है। कंपनी के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं सीईओ सुतसुमु ओटानी ने कहा, “हम नई 2025 लिवो को पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं। होंडा का उद्देश्य हमेशा से कम्यूटर बाइक सेगमेंट में नए मानक स्थापित करना रहा है। 2025 लिवो न केवल अपने शानदार स्टाइल बल्कि उन्नत फीचर्स के साथ ग्राहकों को एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगी। हमें भरोसा है कि यह बाइक भारतीय राइडर्स की विविध जरूरतों को पूरी तरह से संतुष्ट करेगी।”

कंपनी के सेल्स और मार्केटिंग निदेशक योगेश माथुर ने कहा, “होंडा लिवो हमेशा से हमारे ग्राहकों की पसंदीदा बाइक रही है। 2025 मॉडल के जरिए हमारा लक्ष्य इसकी बाजार में स्थिति को और मजबूत करना है। नई लिवो में तकनीक और डिजाइन का ऐसा तालमेल है जो होंडा की गुणवत्ता और नवीनता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह बाइक न केवल आधुनिक फीचर्स से लैस है, बल्कि व्यावहारिकता और स्टाइल का बेहतरीन संयोजन भी पेश करती है। हमें विश्वास है कि यह भारत के राइडर्स के लिए ‘लिव लाइफ, लिवो स्टाइल’ का एक भरोसेमंद साथी साबित होगी।”

उन्होंने कहा कि लिवो को पावर देने वाला 109.51CC का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो ओबीडी2बी मानकों के अनुरूप है। इसके साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है, जो राइडिंग अनुभव को और बेहतर बनाता है। यह बाइक दो वैरिएंट -ड्रम और डिस्क- में उपलब्ध होगी। ड्रम की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 83080 रुपए और डिस्क की कीमत 85878 रुपए है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App