मांगे पूरी होने तक जारी रहेगी भूख हड़ताल

By: Jan 29th, 2025 12:08 am

64 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल ने जारी किया संदेश,12 को महापंचायत में आने का न्योता

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल के मंगलवार को 64 दिन पूरे हो गए। मंगलवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर से जनता को संदेश दिया। उन्होंने लोगों को 12 फरवरी को खनौरी बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि आपके आने से उन्हें ऊर्जा मिलती है। डल्लेवाल ने कहा कि देश में यह भावना थी कि देश को एमएसपी गारंटी कानून मिलना चाहिए। जब पिछला आंदोलन स्थगित हुआ था, तब दूसरे राज्यों ने शिकायत की थी कि पंजाब के लोग आंदोलन को बीच चौराहे पर छोडक़र जा रहे हैं। हम चाहते थे कि पंजाब पर इस तरह के आरोप न लगाए जाएं। पूरे देश को एमएसपी गारंटी की जरूरत है। पंजाब के पानी को बचाने के लिए पंजाब को भी एमएसपी की जरूरत है। इसके लिए मैं जो कुछ भी कर सकता था, मैंने किया। हालांकि मैं यह भी कहना चाहता हूं कि मैंने यह खुद नहीं किया, बल्कि भगवान ने हमसे करवाया।

जिसने यह किया, वह वाहेगुरु है। मैं इसके लिए पूरे देश का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। 18 तारीख की रात को सरकार ने जो पत्र दिया कि आप के साथ सरकार 14 फरवरी को बैठक करेगी। उस समय सभी साथियों और दोनों फोरमों ने कहा कि आप मेडिकल एड ले लीजिए। मैंने मेडिकल एड ले ली है। अनशन उसी तरह जारी है। मेरा मन है कि अनशन तब तक जारी रहेगा, जब जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती हैं। 14 तारीख को आप सब की भावना है कि हम मीटिंग में जाएं। हालांकि तबीयत अनुमति नहीं दे रही है। जाने की शक्ति नहीं है। मैं चाहता हूं कि हमारे आंदोलन को जैसे आज ऊपर वाले की शक्ति मिली है। उसने जिस मेहर की निगाह से इस आंदोलन को कामयाब किया। मैं चाहता था इसके लिए गुरुजी का शुकराना किया जाए। ऐसे में मंगलवार से श्री अखंड साहिब के प्रकाश होंगे, 30 तारीख को भोग डाले जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App