सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर अकाली दल का फिर से होगा गठन

By: Jan 11th, 2025 12:07 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर हो गया है। उन्होंने पिछले साल 16 नवंबर को शिअद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था, जिसे पहले मंजूर नहीं किया गया था। शुक्रवार को पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक में इस्तीफा मंजूर हो गया है। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भूंदड़ ने की।

सुखबीर ने उन सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनका साथ दिया था। अब शिरोमणि अकाली दल का पुनर्गठन किया जाएगा और इस बाबत एक कमेटी बनाई गई है, जो नई मेंबरशिप बनाएगी। इससे पहले सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे की अटकलों के बीच चर्चा थी कि सुखबीर बादल को फिर से लॉन्च किया जाएगा। अकाली दल के नेता डा. दलजीत सिंह चीमा ने इस बाबत कहा था कि माघी मेले पर पार्टी श्रीमुक्तिसर साहिब में कान्फ्रेंस करेगी, जिसमें वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App