चंडीगढ़ में ठेकेदार आज करेंगे प्रदर्शन

By: Feb 21st, 2025 12:05 am

रोज फेस्टिवल गेट के बाहर धरने पर बैठेंगे यूनियन के सदस्य, जल्द मांगा समस्या का समाधान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंडीगढ़

चंडीगढ़ नगर निगम के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े ठेकेदारों ने आज बैठक करके कल 21 फरवरी को रोज़ फेस्टिवल के बाहर धरना-प्रदर्शन की तैयारियों के सिलसिले में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। इस बाबत ठेकेदार यूनियन, नगर निगम चंडीगढ़ के अध्यक्ष हरिशंकर मिश्रा की अगुआई में बैठक हुई। मिश्रा ने जानकारी दी कि रोज फेस्टिवल के शुभारंभ से पूर्व सुबह 9 बजे सभी ठेकेदार होटल ताज के सामने के मैदान में एकत्र होंगे तथा वहां से पैदल मार्च करते हुए उद्घाटन स्थल के सामने पहुंच कर धरने पर बैठेंगे और किसी भी अप्रिय स्थिति की सूरत में पूरी जिम्मेदारी निगम व प्रशासन के अधिकारियों की होगी। उन्होंने बताया कि निगम उनके करोड़ों के बिलों का भुगतान करने में असमर्थ है, जिस कारण ठेकेदार भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उधर, शहर के वरिष्ठ व्यापारी नेता हरीश गर्ग ने भी इस मुद्दे पर ठेकेदारों को समर्थन दिया है।

हरीश गर्ग कॉन्फेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के राष्ट्रीय सचिव हैं। मिश्रा ने निगम अधिकारियों के खिलाफ भड़ास निकालते हुए कहा कि पिछले सात महीनों से ठेकेदारों के भुगतान लंबित हैं तथा सिक्योरिटी एवं परफॉर्मेंस गारंटी की धनराशि जारी करने में भी अनावश्यक देरी की जा रही है। सभी ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी व निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं, फिर भी भुगतान नहीं किया जा रहा जिस कारण उन्हें गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन के नेता राजीव पांडे ने कहा कि निगम के बाकी काम तो चलते रहते हैं, परंतु ठेकेदारों के भुगतान करने के समय निगम अधिकारी आर्थिक तंगी का हवाला देने लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि हर समय निगम खाली कटोरा लेकर प्रशासन का मुंह देखता रहता है। इसलिए इसे भंग करके प्रशासन के हवाले कर दिया जाना ही उचित रहेगा। उन्होंने कहा कि ठेकेदार अब बिलकुल भी निगम का काम करने को तैयार नहीं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App