सिटी ब्यूटीफुल में ‘मिस हिमाचल-2025’ को क्रेज

‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के मेगा इवेंट में ऑडिशन को खूब उमड़ी युवतियां
मुकेश संगर- चंडीगढ़
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में मंगलवार को हुए मिस हिमाचल 2025 के ऑडिशन में ट्राइसिटी चंडीगढ़ सहित अन्य राज्यों से ऑडिशन देने पहुंची हिमाचल प्रदेश की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। ऑडिशंस के दौरान रैंप पर उतरी हिमाचल की बेटियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से जहां मिस हिमाचल की निर्णायक मंडली को चुनाव के लिए कड़ी पर्तिस्पर्धा पेश की वहीं सभी प्रतिभागी युवतियों ने मिस हिमाचल 2025 के लिए अपनी दमदार दावेदारी पेश की। देव भूमि हिमाचल प्रदेश के अग्रणी दिव्य हिमाचल मीडिया समूह के मेगा इवेंट मिस हिमाचल 2025 को लेकर जारी ऑडिशन का कारवां मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचा। चंडीगढ़ अंबाला हाईवे पर स्थित शानदार होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में आयोजित ऑडिशंस के दोनों राउंड में अपनी ब्यूटी विद ब्रेन का परिचय दिया और इस प्रतियोगिता के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत।
इस बार के ऑडिशन के लिए ट्राइसिटी चंडीगढ़ सहित राजस्थान और मुंबई से पहुंची युवतियों में खासा उत्शाह देखने को मिला और हर कोई मिस हिमाचल का ताज पाने को ललायत दिखी। इस मौके पर दिव्य हिमाचल मिडिया ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट मार्केटिंग विपिन खरबंदा ने सभी प्रतिभागियों को गुड लक कहा और उनका इस प्रतिष्ठ ताज को जितने के लिए हौसला बढ़ाया। इस मौके पर अमरटैक्स इंडस्ट्रीज के सीएमडी ने ऑडिशन में शामिल सभी प्रतिभागी युवतियों के लिए पांच सौ रुपए का अमरटैक्स वाउचर देकर उनका हौसला बढ़ाया। इसके साथ ही इस मेगा इवेंट में बतौर हास्पिटलिटी पार्टनर होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्ज़ॉटिका जीरकपुर के महाप्रबंधक मनिंदर सिंह सिब्बल ने दिव्य हिमाचल मिडिया समूह की मिस हिमाचल की पहल को लेकर सराहना करते हुए कहा कि यह हिमाचल देश कि बेटियों के सुनहरे सपनों को उड़ान देने के लिए एक सराहनीय कदम हैं। इस बार मिस हिमाचल का खिताब का तज पहनने वाली युवती को एक लाख कैश प्राइज के साथ अन्य आकर्षक इनाम रखे गए हैं।
इन युवतियों ने दिया ऑडिशन
प्रगति, ऊर्जा, सुमेधा, कनिका, प्रियांशु, नैंसी, रुपाली, राशि, शब्बू, तान्या, पल्ल्वी, सुरभि, अंबिका, मन्नत, शिल्पा, अमीषा, भाव्या, पूजा नेगी, राधिका, श्वेता, आरज़ू, इशिता शर्मा, महक मेहता, काजल, जैस्मिन ठाकुर, कीर्ति, सपना ठाकुर, मीणा ठाकुर, आयुषी, रोहिनी, पूजा ठाकुर, एंजेल तमंग, सरस्वती ठाकुर, श्रिया ओर आरुषि पटियाल।
प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला
दिव्य हिमाचल मिडिया ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट मार्केटिंग विपिन खरबंदा ने ऑडिशंस के दौरान भाग लेने वाली युवतियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने ऑडिशन में उपस्थित सभी मेहमानों के साथ साथ इस मेगा इवेंट में बतौर हास्पिटलिटी पार्टनर की भूमिका निभा रहे होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्साटिका के सीएमडी भाग सिंह सोहीए एमडी दिलराज सोही तथा महाप्रबंधक मनिंदर सिंह सिब्बल का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथियों को सम्मान
चंडीगढ़ में हुए मिस हिमाचल 2025 के लिए हुए ऑडिशन में दिव्य हिमाचल की ओर से विशेष अतिथियों को सन्मानित भी किया गया। दिव्य हिमाचल के वाइस प्रेजिडेंट मार्केटिंग विपिन खरबंदा ने अरुण ग्रोवर सीएमडी अमरटेक्स इंडस्ट्री, परवीन गोयल एमडी उझानिया, सुबोध शर्मा एमडी योश मार्कोम, संदीप शारदा एमडी एडलिब एडवरटाइजिंग, प्रदीप सिसोदिया एमडी ग्लोबल नेटवर्क एडवरटाइजिंग, राजेश मोंगा एमडी मोंगा एडवरटाइजिंग तथा होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्ज़ॉटिका के महाप्रबंधक मनिंदर सिंह सिब्बल को शाल और मोमेंटों देकर सन्मानित किया गया।
प्रतिभागियों को मिलेगा पांच सौ रुपए का गिफ्ट वाउचर
चंडीगढ़ ऑडिशन के दौरान अमरटैक्स इंडस्ट्रीज के सीएमडी अरुण ग्रोवर भी अपनी टीम के साथ विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान हिमाचल की प्रतिभा के लिए यह मंच प्रदान करने के लिए दिव्य हिमाचल मिडिया ग्रुप की सराहना की। अरुण ग्रोवर ने इस मौके पर सभी प्रतिभागी युवतियों को अमरटैक्स की ओर से पांच सौ रुपए का गिफ्ट वाउचर देने का एलान भी किया। इस मौके पर अमरटैक्स से मिडिया को-आर्डिनेटर सरिता वालिया ने सभी प्रतिभागी युवतियों को मौके पर ही गिफ्ट वाउचर बांटे।
इन्होंने परखा हुनर
चंडीगढ़ में मंगलवार को हुए मिस हिमाचल -2025 ऑडिशंस में मिस हिमाचल 2024 सेकेंड रनर अप प्रियंका ठाकुर, मिस हिमाचल मल्टीमीडिया 2023 प्रीति पठानिया, मिस हिमाचल ग्रूमर पलक शर्मा तथा विशेष अतिथि रिया जसवाल मिस हिमाचल ब्यूटीफुल स्किन 2024 ने बतौर जज की भूमिका निभाई।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App